डा लता को पुरूस्कार नाॅलेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 25 सितंबर । डा लता सुरेश को अध्विका वार्षिक पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया। यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जा रहा है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा राष्ट्रीय एक पहल है। डा लता को यह पुरूस्कार नाॅलेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 17वें ग्लोबल कम्यूनीकेशन काॅनक्लेव के दौरान सीविल सर्विसेज आॅफीसर्स इंस्टिट्यूट, िदल्ली में दिया गया । यह पुरूस्कार रक्षा पर संसदीय स्थायी समिति के चेयरमैन जुआल ओरम (एमपी), डाॅ वेणु गोपाल कुलपति बैंगलोर विश्वविद्यालय, विनोद जुत्शी (पूर्व सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार) एम बी जयराम, मैन्टर व चैयरमैन एमैरीटस पीआर सी आई, जेपी शर्मा गुरमुख सिंह बावा, श्रीमति गीता शंकर आदि द्वारा एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया जहां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया व पी आर जगत से कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस ग्लोबल काॅनक्लेव में दूसरे सेशन “रीइंवेंटिंग कल्चर इन डिजिटल ऐज” की मोडरेटर व स्पीकर भी थी । Post navigation सेक्टर-29 के रंगभूमि ओपन एयर थियेटर में आयोजित चार दिवसीय गुरुग्राम कला उत्सव का रविवार को हुआ समापन बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार, 5 अक्टूबर को रोहतक में 1 साल का रोडमैप तैयार करेगी भाजपा: ओम प्रकाश धनखड़