गुरुग्राम : 19 सितंबर 2023 – आज दिनांक 19.09.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्री विकास अरोड़ा ने गुरुग्राम में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के उद्देश्य से सभी जोन के पुलिस साइबर अपराध थाना व पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस जांच अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने ₹25000 तक की साइबर ठगी की शिकायतो की जांच प्रत्येक थाना में कार्यरत साइबर हेल्प डेस्क व 25000 रुपए से अधिक की ठगी की शिकायतो की जांच संबंधित साइबर अपराध पुलिस थानों में करने के निर्देश दिए। पुलिस थानों में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की जांच साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस जांच अधिकारियों द्वारा की जाएगी जिसमें साइबर अपराध पुलिस थाना की टीम उनको तकनीकी सहायता प्रदान करेगी जिससे शिकायतों का जल्द निपटरा करवाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जा सके। पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम श्री विकास अरोड़ा ने मीटिंग मे उपस्थित सभी अनुसन्धान अधिकारियो को निर्देश दिए की सभी लंबित शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए और साइबर ठगो की पहचान कर उनपर कानूनी कार्यावही की जाये।पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से व विभिन्न प्रकार के आयोजन कर लोगो को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करती है। इस मीटिंग मे डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत, डीसीपी ईस्ट डॉ. मयंक गुप्ता, एसीपी साइबर विपिन अहलावत, एसीपी मनोज कुमार, एसीपी प्रियांशु दीवान, सभी साइबर अपराध पुलिस थाना प्रबंधक व साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। Post navigation महिला सुरक्षा के प्रति गुरुग्राम पुलिस द्वारा डायल 112 ऐप की हुई शुरुआत समाजसेवी बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम का आंकड़ा हुआ 3 लाख 19 हजार के पार