कार्यालयों की तोड़फोड़ से वकीलों,वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों में भारी रोष है। गुरुग्राम।दिनांक 19 सितंबर,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में पंचायत भवन परिसर में वकीलों, वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों के कार्यालयों/ पोर्टा केबिन/टीन शेड की तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। पिछले 30 वर्षों से वकील,वसीका नवीस एवं टाइपिस्ट यहाँ अपना काम कर रहे हैं।हज़ारों लोगों की रोज़ी-रोटी यहाँ से चलती है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों की तोड़फोड़ से वकीलों,वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों में भारी रोष है।प्रशासन द्वारा वकीलों,वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों के कार्यालयों दुकानों की तोड़फोड़ से सभी के काम ठप हो गए हैं और हज़ारों लोगों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हुई है। उन्होंने सरकार से माँग की कि वकीलों,वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों के बैठने के लिए तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करवाए ताकि वकीलों,वसीका नवीस एवं टाइपिस्टों का कार्य सुचारु रूप से चल सकें। Post navigation हथियार के बल पर गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जा से लूटी गई कार भी बरामद मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह ने की सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा