25 बोतलें मंहगी अंग्रेजी शराब, 33 बोतलें बियर व जुआ खेलने में प्रयोग किए जाने वाली कसीनो टेबल, 2511 टोकन, 12 ताश के पैकेट व 2,10,000 रुपयों की नगदी कब्जा से बरामद। गुरुग्राम : 17 सितंबर 2023 – कल दिनांक 16.09.2023 को निरीक्षक सतेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने बीती रात चलाए गए नाईट डॉमिनेशन के दौरान अरण्या ग्रीन फॉर्महाउस नजदीक गांव सकतपुर, गुरुग्राम पर रेड करके वहां पर कसीनो चलाकर जुआ खिलाने/शराब परोसने वाले 03 मुख्य आरोपियों सहित जुआ खेलने वाले कुल 40 व्यक्तियों को रंगेहाथ काबू किया। कसीनो चलाने व शराब परोसने वाले 03 मुख्य आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार निवासी ज्योति बाग, गुरुग्राम (उम्र 54 वर्ष), सुरेंद्र कुमार निवासी रामनगर, गुरुग्राम (उम्र 57 वर्ष) व मनीष निवासी रामनगर, गुरुग्राम (उम्र 33 वर्ष) के रूप में हुई। उपरोक्त आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कसीनो चलाकर शराब परोसने व जुआ खेलने/खिलाने पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में जुआ अधिनियम व एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके उपरोक्त आरोपियों सहित कुल 40 आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात कि ये गोवा घूमने के लिए जाते रहते थे तथा गोवा में कसीनो देखकर उनके मन में वैसा ही करने की सूझी। जिस कारण उन्होंने वैसे इंतजाम करने के लिए यह तीनों ताश की तीन पत्ती के खेल में जुआ खिलाते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 25 बोतल महंगी शराब, 33 बोतल बियर तथा जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली 01 कसीनो टेबल, 2511 टोकन्स, 12 पैकेट ताश व 2,10,000 रुपयों की नगदी किए। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन गाड़ी में ब्लैक फिल्म लगाने व पटाखा की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा चलाया गया विशेष अभियान