गुरुग्राम: 17 सितंबर 2023 – कल दिनांक 16.09.2023 को श्री विरेंद्र विज IPS पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम के निर्देशानुसार पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल व गाड़ियों में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

गुरुग्राम की यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पटाखा की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों का प्रयोग करने वाले राईडर्स तथा ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ी प्रयोग करने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान किए गए।

इस विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों का प्रयोग करने वाले 14 बाईक राईडर्स के तथा ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वाले 20 कार/वाहन चालकों सहित मोटर व्हीकल अधिनियम के कुल 34 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि कुल 03 लाख 40 हजार रुपए है।

यातायात गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे। अतः आप सभी वाहन चालकों/रोड़ यूज़र्स से गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि आप सदैव यातायात नियमों की पालना करें, जिससे आपको किसी भी तरह के जान माल की हानि ना हो और यातायात का संचालन सुगम व व्यवस्थित रहे। गुरुग्राम पुलिस सदैव (24X7) आपकी सेवा में तत्पर है।

error: Content is protected !!