पीड़ित किसानों का धरना सरकार की कार्यशैली पर काला दाग और किसानों का अपमान
किसान त्रस्त सरकार मस्त …………………… पीड़ित किसान आर पार के मूड में

सुखबीर तंवर

मानेसर/गुरुग्राम। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर अपनी टीम के साथ पचगाँव चौक पर कुकडोला, सहरावन, नैनवाल और फाजलवास की 1128 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध में 163 दिनों से चल रहे धरने में अपना समर्थन देने पहुंचे। धरनास्थल पर पीड़ित किसानों को संबोधित करते हुये कहा की जमीन अधिग्रहण मुआवजा राशि पर 2011 से 2023 तक ब्याज उनका संवैधानिक अधिकार है। 300 व्यावसायिक एवं 400 रिहायशी संपत्तियों को अधिग्रहण मुक्त करने की मांग भी रोजगार और घर के दृष्टिगत उचित है। आम आदमी पार्टी ने उनकी मांग और धरने को पहले दिन से समर्थन दिया है। पीड़ित किसानों ने प्रदेश सरकार को 23 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है। सरकार सहानुभूतिपूर्वक किसानों की मांग पर विचार करे और अविलंब पूरी करे। मांग पूरी नही होने पर 24 सितंबर की प्रस्तावित महापंचायत, धरना, प्रदर्शन और आंदोलन में क्षेत्र के किसानों के साथ आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।

कासन सहित अन्य गांवों की 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के विरोध स्वरूप मानेसर में 452 दिनों से चल रहे धरने पर चर्चा करते हुये कहा की 10 से 20 करोड़ मूल्य की जमीन को प्रदेश सरकार द्वारा मात्र 55 लाख रुपया प्रति एकड़ में अधिग्रहण करना किसानों के साथ बेईमानी और अन्याय है। सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। 1128 और 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण पर जारी धरने सरकार की कार्यशैली पर काला दाग और क्षेत्र के किसानों का अपमान है। किसानों द्वारा तहसीलदार से लेकर मुख्यमंत्री तक अनेक याचनाऔं के बावजूद उचित संज्ञान नही लिया जाना पीड़ित किसानों को आर पार संघर्ष के लिये मजबूर कर रहा है। तीन कृषि कानूनों का उदाहरण देते हुये कहा कि अनुशासित धरना और आंदोलन से कुंभकर्णी नींद सोयी हुई प्रदेश सरकार अवश्य जागेगी।

1128 एकड़ किसान संघर्ष समिति ने सुखबीर तंवर के समर्थन का गर्मजोशी से स्वागत करते हुये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पंडित चन्द्रशेखर, सतीश नंबरदार, पूर्व पार्षद मामन यादव, ऋषि प्रकाश, कृष्ण फौजी, राकेश, आर सी खोला, देवा, संजय सहित काफी संख्या में पीड़ित किसान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!