विशेष कैंप लगाकर नागरिकों को उनके घर-द्वार पर दी गई सुविधा

– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सैक्टर-102 स्थित आरओएफ आलियाज सोसायटी में लगाया गया प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप

गुरूग्राम, 16 सितंबर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके क्षेत्रों में ही जाकर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि नागरिकों को इधर-उधर चक्कर ना काटने पड़ें।

इसी कड़ी में जोनल टैक्सेशन ऑफिसर बीएस छौक्कर के नेतृत्व में जोन-1 क्षेत्र के सैक्टर-102 स्थित आरओएफ आलियाज सोसायटी में विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में सोसायटी के निवासियों ने अपने फ्लैट से संबंधित नई बनी प्रॉपर्टी आईडी प्राप्त की। कैंप में नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे यूएलबी पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी डाटा को चैक करें तथा अगर डाटा सही है, उसे सैल्फ सर्टिफाई करके सबमिट करें। पोर्टल पर ही 30 सितंबर तक अपने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करके वित्त वर्ष 2023-24 के टैक्स में 15 प्रतिशत की छूट का लाभ लें। सोसायटी आरडब्ल्यूए के प्रधान धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सोसायटी नागरिकों के नागरिकों ने इस कैंप के लिए नगर निगम गुरूग्राम का धन्यवाद किया। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र की सभी प्रॉपर्टीज का डाटा यूएलबी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!