चंडीगढ़, 13 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से भारतमाला परियोजना के तहत पटौदी शहर के चारों ओर रिंग रोड को पूरा करने के लिए शहर के उत्तरी बाईपास के निर्माण के लिए आग्रह किया है। अर्ध सरकारी पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि चूंकि होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग पर कोई प्रस्तावित बाईपास नहीं है, इसलिए पटौदा कस्बे में यातायात बाधित रहता है। होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा के महत्व को ध्यान में रखते हुए, जो दिल्ली-आगरा (NH-2), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-जयपुर (NH-48), गुरुग्राम-रेवाड़ी (NH-352W) और रोहतक-रेवाड़ी (एनएच-352), जैसे कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ता है इसलिए उत्तरी दिशा में पटौदी शहर के बाईपास का निर्माण समय की मांग है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़े आर्थिक लाभ और यातायात में कमी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने भूमि अधिग्रहण और उपयोगिता स्थानांतरण की 50% लागत वहन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा गुरुग्राम-पटौदी-पटौदा रोड (एनएच-352डब्ल्यू) की 4-लेनिंग परियोजना के हिस्से के रूप में दक्षिणी बाईपास का निर्माण पहले ही किया जा चुका है, जिससे शहर से दूर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात की आवाजाही में काफी सुविधा हुई है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारतमाला परियोजना समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए यात्रा के समय और दूरी को कम करेगी और राज्य के विकास में तेजी लाएगी। Post navigation हरियाणा में महंगाई दर 8.27% जबकि दिल्ली में सबसे कम 3.1% : डॉ. सुशील गुप्ता हरियाणा सरकार राज्य की 11 जेलों में इंडियन ऑयल रिटेल आउटलेट ईंधन स्टेशन पंप लगाएगी