खड़गे को जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में आमंत्रित न करना सरकार की सोच को दर्शाता है: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़, 9 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रि भोज की अतिथि सूची में शामिल न किया जाना मोदी सरकार की सोच को दर्शाता है।

मीडिया को जारी बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र है पर इसमें एक सांसद तक को इज्जत नहीं दी जा रही है। सारी दुनिया इसे देख रही है कि यह कैसा लोकतंत्र है। ऐसा लग रहा है कि मोदी विपक्ष के नेता को महत्व नहीं देते हैं, इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे को जी-20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यजनक बात है, असहमति का सम्मान होना चाहिए। लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ऐसे में विपक्ष को नहीं बुलाना सीधे-सीधे लोकतंत्र पर हमला है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!