चोरी हुई 04 बाईक्स कब्जा से बरामद, वाहन चोरी के 07 मामले भी सुलझे। गुरुग्राम: 06 सितम्बर 2023 – दिनांक 06.09.2023 को थाना सदर सोहना गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दिनांक 04/05.09.2023 को भोगपुर, गुरुग्राम से इसकी बाईक किसी अज्ञात द्वारा चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध दी गई। इस शिकायत पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में धारा 379 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना सदर सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में बाईक चोरी करने वाले शातिर आरोपी को आज दिनांक 06.09.2023 को नाका निमोठ, गुरुग्राम से काबू किया गया, आरोपी की पहचान दीपक निवासी भोगपुर मंडी, सोहना (गुरुग्राम) के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में बाईक चोरी करने सहित वाहन चोरी करने की कुल 07 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया। जिनके सम्बन्ध में संबंधित थानों में पहले से अभियोग भी अंकित है। आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित की चोरी की गई बाईक सहित कुल 04 बाईक्स आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation बाईक चोरी करने वाले 02 आरोपी काबू, चोरी हुई बाईक भी कब्जा से बरामद, वाहन चोरी के 02 मामले भी सुलझा जीएमडीए सीईओ एवं निगमायुक्त पीसी मीणा ने अधिकारियों के साथ किया शहर का दौरा