सांस्कृतिक संध्या का केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, प्रदेश को नशा मुक्त करने की मुहिम में बड़ा कारक बनेगी साइक्लोथॉन कलाग्राम सोसाइटी व कला परिषद के कलाकारों ने नशा मुक्त समाज की संकल्पना के साथ अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समा गुरुग्राम, 06 सितंबर। हरियाणा को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से करनाल से शुरू हुई प्रदेश स्तरीय साईकिल रैली के गुरुग्राम आगमन पर मंगलवार की शाम शहर के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के समन्वय से कलाग्राम व हरियाणा कला परिषद के विशेष सहयोग से प्रख्यात कलाकारों ने दमदार प्रस्तुतियां देते हुए नशे के खिलाफ जोरदार अलख जगाने का प्रयास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया। डीसी निशांत कुमार यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जन-जन को नशे के विरुद्ध जागृत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन रैली एक सराहनीय पहल है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन रैली निश्चित रूप से हरियाणा प्रदेश में नशा मुक्ति का एक बड़ा कारक बनेगी। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में हरियाणा की तुलना पंजाब से करते हुए कहा कि एक समय था जब सेना व खेल के क्षेत्र में पंजाब का दबदबा था लेकिन बॉर्डर स्टेट होने के कारण आज वहां का युवा नशे की चपेट में है। वहीं सेना व खेलों में वह स्थान अब हरियाणा की युवा शक्ति ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा में ड्रग्स का इतना प्रभाव नही है, लेकिन हरियाणा सरकार ने समय रहते प्रदेश को हर प्रकार के नशे से मुक्त रखने की जो पहल शुरू की है, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई को यदि शुरुआती स्तर पर रोक दिया जाए हम हमारी आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की युवा शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि वे हर प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण जागरूकता अभियान के मद्देनजर कार्यक्रम में उपस्थित महिला शक्ति को पोषण जागरूकता अभियान की टीशर्ट भी भेंट की। सांस्कृतिक संध्या में डीसी निशांत कुमार यादव ने साइक्लोथॉन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा का प्रत्येक नागरिक सभी प्रकार के नशों से दूर रहकर अपने समाज, प्रदेश व देश की उन्नति में योगदान दे, इसी के चलते मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने एक सितंबर को करनाल से हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया है। यह साइकिल रैली प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से होती हुई लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा के गुरुग्राम आगमन पर जिला वासियों में उत्साह का माहौल है। नशा मुक्ति के संदेश के साथ कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समा ऐसा मानना है कि यदि आपको किसी सार्थक मुहिम में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करनी है तो कला हमेशा अभिव्यक्ति और भावनाओं को एकजुट करने का एक शक्तिशाली माध्यम रही है। इसी उद्देश्य से कलाग्राम व कला परिषद के कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या में आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के विरुद्ध संकल्प लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में कलाग्राम संस्था के सौरभ गहलोत ने कवि गोपाल दास नीरज की कविता जितना कम सामान रहेगा उतना सफर आसान रहेगा पर गिटार के माध्यम से अपनी आवाज में शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं हास्य कलाकार दीपक सैनी ने भी मिमिक्री से समसामयिक विषयों के माध्यम से युवाओं को नशे से बचने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा कला परिषद से रवि सांपला ग्रुप ने नशा छोडक़े गीत खुशियों के गाने होंगे की प्रस्तुति पर दर्शकों को नशा मुक्त हरियाणा का सार्थक संदेश दिया। वहीं इसी ग्रुप द्वारा करलो थम प्रणाम शहीदा नै गीत पर अपनी जोशपूर्ण प्रस्तुति से पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति में बदल दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी पब्लिटी गजेंद्र फोगाट, गुरुग्राम के एसडीएम व जिला में साईकिल यात्रा के नोडल अधिकारी रविंद्र यादव, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी संधू बाला, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया, कलाग्राम सोसाइटी से शिखा गुप्ता, गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation साइक्लोथॉन से प्रदेश भर में पहुंच रहा नशे की बुराई को उखाडऩे का संदेश : सुधीर सिंगला डीएचबीवीएन बिजली उपभोक्ताओं की करेगा सुनवाई