– गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को गुरुग्राम से पलवल के लिए किया रवाना
– गुरुग्राम से सोहना तक साइक्लोथॉन का हुआ जगह-जगह स्वागत, साइकिल रैली के रवाना होने से पहले सेक्टर 4-7 के चौक पर उमड़े शहरवासी

गुरुग्राम, 06 सितंबर। ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प के साथ जारी साइक्लोथॉन बुधवार की सुबह गुरुग्राम से पलवल जिला के लिए रवाना हुई। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सेक्टर 4-7 के चौक से साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाई। वहीं डीसी निशांत कुमार यादव ने भी साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साइक्लोथॉन को लेकर गुरुग्राम शहर वासियों ने भी अच्छा उत्साह दिखाया, बुधवार की अल सुबह ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व नगरवासी सेक्टर 4-7 के चौक पर एकत्रित हुए और रंगोली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नशे से बचाव के प्रति जागरूकता की मुहिम में शामिल हुए।

विधायक सुधीर सिंगला ने साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों व शहरवासियों को अपने संदेश में कहा कि यह यात्रा एक नेक उद्देश्य को लेकर शुरु हुई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संकल्प नशा मुक्त हरियाणा को प्रदेश के सभी जिलों में ले जाने का कार्य यह यात्रा कर रही है। उन्होंने नशे की बुराई समाज को खोखला करने का काम करती है। युवाओं को अपनी ऊर्जा का राष्ट्रहित के लिए सकारात्मक दिशा में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने साइक्लोथॉन के लिए एकत्रित नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य व संदेश अपने आस-पास जरुर बतलाए।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि साइक्लोथॉन को लेकर गुरुग्राम के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। यह साइकिल रैली हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संदेश के साथ चल रही है। गुरुग्राम से भी बड़ी संख्या में युवा इस रैली में शामिल हुए है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि जिला के हर व्यक्ति तक इस रैली का संदेश पहुंचे। उन्होंने साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों का परिचय भी लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

हरी झंडी मिलते ही साइकिलोथॉन ओल्ड रेलवे रोड, न्यू कॉलोनी मोड़़, सदर बाजार, राजीव चौक होते हुए निकली। गुरुग्राम शहर में लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। गुरुग्राम में साइक्लोथॉन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग, पुलिस, सिविल डिफेंस, राहगीरी फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं की सराहनीय भागीदारी रही। इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सिकरी, एसडीएम रविंद्र यादव, जिला खेल अधिकारी संधु बाला, राहगीरी फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

एसडीएम प्रदीप सिंह व गणमान्य लोगों ने दमदमा में किया साइक्लोथॉन का स्वागत
साइकिलोथॉन गुरुग्राम से घामड़ौज होते हुए दमदमा पर्यटन केंद्र पर पहुंची। सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने साइकिलोथॉन का स्वागत किया। सूचना, लोकसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा की सूचीबद्ध ड्रामा यूनिट ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे की बुराई व नशे की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार की नीतियों से आमजन को अवगत कराया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भी पोषण माह से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!