कब्जा से 10 सोने की चूड़ियां, 01 डायमंड पेंडेंट, 01 गोल्ड पेंडेंट, 01 सोने का ब्रेसलेट, 01 सोने का नेकलेस, 03 सोने की चेन, 06 लाख रुपयों की नगदी, 01 मोबाईल फोन व 01 स्क्रू-ड्राइवर बरामद गुरुग्राम : 04 सितंबर 2023 – दिनांक 29.08.2023 को एक महिला ने पुलिस चौकी एमजी रोड, गुरुग्राम में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसने दिनांक 03.08.2023 को इसने एक व्यक्ति को सफायर कोर्ट एस्सेल टावर एमजी रोड, गुरुग्राम में स्थित अपने घर का काम करने के लिए रखा था। वह व्यक्ति/नौकर दिनांक 28.08.2023 को इसके घर से आभूषण व नगदी चोरी करके ले गया। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। इंस्पेक्टर संदीप, प्रभारी अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी नौकर व उसके साथी सहित कुल 02 आरोपियों को दिनांक 31.08.2023 को बरेली, यूपी से गिरफ्तार किया गया था, जिनकी पहचान बादल व अभय के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को आगामी कार्यवाही व अभियोग में बरामदगी के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों के कब्जा से चोरी की गई 10 सोने की चूड़ियां, 01 डायमंड पेंडेंट, 01 गोल्ड पेंडेंट, 01 सोने का ब्रेसलेट, 01 सोने का नेकलेस, 03 सोने की चेन, 06 लाख रुपए नगदी, 01 मोबाईल फोन व वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया 01 स्क्रू-ड्राइवर बरामद किए गए। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के बाद आरोपियों को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation भाजपा के पदाधिकारियों ने दर्जनों कार्यकर्ताओं समेत थामा जन सेवक क्रांति पार्टी का दामन नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता : सहकारिता मंत्री