सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने पटौदी विधानसभा के विभिन्न गांवो में किया जनसंवाद, अधिकारियों को शिकायतों के निवारण के दिए निर्देश डॉ बनवारी लाल ने कहा, पात्र लाभार्थियों को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए हरियाणा में पिछले साढ़े 8 सालों से हो रहा व्यवस्था परिवर्तन का कार्य गुरुग्राम, 04 सितंबर। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालो में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है। अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य व सबका साथ सबका विकास की विचारधारा के साथ समूचे हरियाणा प्रदेश में बिना भेदभाव व बिना भ्रस्टाचार के साथ समान रूप से प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर हरियाणा के युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में विश्वास व उत्त्साह को पुनर्जीवित किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केवल योग्यता के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिल रही है। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को हल्का पटौदी के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने जनसंवाद कार्यक्रम में गांव खेतियावास, मुसेदपुर व लोकरा, पुखरपुर व पथरेड़ी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने की। सहकारिता मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों की बिजली, पेयजल, सडक़, सिंचाई आदि समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार के लिए नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम की तर्ज पर हरियाणा की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच गांवो में यह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जन सेवा के उद्देश्य से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कर्तव्यबद्ध हैं। जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त सुझावों व शिकायतों पर क्या कारवाई हुई यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने जन संवाद पोर्टल लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज प्रतिवेदनों पर कार्रवाई करते समय शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस पोर्टल पर शिकायत व मांग दर्ज होते ही संबंधित नागरिक को उसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से चली जाती है। इसके बाद संबंधित विभाग और अधिकारी द्वारा की जा रही आगामी कार्रवाई की सूचना भी एसएमएस के द्वारा नागरिकों को भेजी जाती है। सहकारिता मंत्री ने सरकारी सेवाओं व सुविधाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई ऑनलाइन सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी को सरकार ने सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करते हुए विभिन्न सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के पात्र लाभार्थियों को मिला है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के लोगों को निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, जमीन से जुड़े कागजात के लिए सरकारी दफ्तर आने की आवश्यकता नही है। यह सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे ही प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के शुरुआती क्रियान्वयन में थोड़ी दिक्कते आती है, सरकार के स्तर पर उन बिंदुओं की पहचान कर उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम में पीपीपी के माध्यम से स्वतः बनने वाले राशन कार्ड, चिरायु कार्ड (आयुष्मान भारत), बुढापा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों ने सहकारिता मंत्री के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि हरियाणा बनने के बाद यह पहली सरकार है जो आम आदमी की फिक्र करते हुए घर बैठे इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर लाभार्थियों के इन विचारों का अनुमोदन भी किया। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि आजादी के अमृत काल मे समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी सेवाओं का लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार पूरी ईमानदारी व निर्धारित लक्ष्यों के तहत आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां 14 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है। प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर व जोखिम मुक्त खेती के लिए सरकार द्वारा भावन्तर भरपाई व फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में फिरनी को पक्का करना, तालाबों की खुदाई, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट या कब्रिस्तान की चार दीवारी इसमें शैड व पानी का प्रबंध, जिम का निर्माण व उसका सामान देना और ई-लाईब्रेरी बनवाना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला महामंत्री मनीष गाडौली व महेश यादव, ब्लॉक समिति पटौदी के अध्यक्ष पंकज यादव, बीडीओ प्रदीप कुमार, मुसेदपुर सरपंच प्रीति, सहित आसपास के क्षेत्रों से आए अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation मकान में चोरी करने वाले नौकर सहित 02 आरोपी काबू, नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को लेकर साइक्लोथॉन-साइकिल रैली का गुरुग्राम में आगमन आज : डीसी