डीसी निशांत कुमार यादव ने साइक्लोथॉन-साइकिल रैली के आगमन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप गुरुग्राम जिला के हलियाकी में में मंगलवार को किया जाएगा साइक्लोथॉन का स्वागत, बुधवार की सुबह सेक्टर 4 से सोहना रोड से पलवल जिला के लिए रवाना होगी गुरुग्राम, 04 सितंबर। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ करनाल से आरंभ हुई साइक्लोथॉन-साइकिल रैली 5 सितंबर मंगलवार को गुरुग्राम जिला में पहुंचेगी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पहली सितंबर को साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन-साइकि रैली के आगमन के अवसर पर बड़ी संख्या में जिलावासी भी शामिल होंगे तथा पटौदी मंडी से गुरुग्राम तक साइक्लोथॉन का जगग-जगह स्वागत भी किया जाएगा। डीसी निशांत कुमार यादव ने साइक्लोथॉन साइकिल रैली के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली और इस आयोजन में जिला के युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए। साइक्लोथॉन में उल्लेखनीय रहेगी गुरुग्राम जिलावासियों की भागीदारीनिशांत कुमार यादव ने कहा कि गुरुग्राम जिला में साइक्लोथॉन रैली रेवाड़ी जिला के पाल्हावास होते हुए पांच सितंबर को गांव हलियाकी से दाखिल होगी। यह रैली पटौदी मंडी, फरूखनगर, सुल्तानपुर, धनकोट होते हुए गुरुग्राम शहर में दाखिल होगी। अगले दिन 6 सितंबर की सुबह सेक्टर 4 से यात्रा को रवाना किया जाएगा। यह यात्रा, मारुति कुंज, दमदमा से सोहना रोड होते हुए पलवल जिला के लिए रवाना होगी। इस रैली के साथ जिला से भी बड़ी संख्या में साइक्लिस्ट शामिल होंगे। खेल विभाग, सिविल डिफेंस, शहर के साइकिल क्लब, पुलिस व राहगीरी संस्था के माध्यम से इस रैली में शामिल होने के लिए साइक्लिस्ट को प्रेरित किया गया है। उन्होंने साइक्लोथॉन के मार्ग में रिफ्रेशमेंट, मेडिकल टीम, यातायात पुलिस आदि इतंजामों को लेकर भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांस्कृतिक संध्या से दिया जाएगा नशा मुक्त हरियाणा का संदेशउन्होंने बताया कि पांच सितंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14 के ऑडिटोरियम में मंगलवार की शाम पांच बजे एक शाम नशा मुक्ति के नाम सांस्कृतिक संध्या आरंभ होगी। जिसमें हरियाणा कला परिषद, सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग व कलाग्राम संस्था के माध्यम से हरियाणा के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव, जिला परिवहन अधिकारी गजेंद्र सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, एसीपी अखिल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, खेल विभाग के उप निदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी संधू बाला, कलाग्राम की संयोजक शिखा, राहगीरी फाउंडेशन से सीमा करहाना, सिविल डिफेंस में मोहित व अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। Post navigation नागरिकों की समस्याओं व मांगों का समाधान सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता : सहकारिता मंत्री डी.एस. ढेसी ने जीएमडीए की चल रही और आगामी परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की अध्यक्षता की