कांग्रेस सरकार की अपेक्षा भाजपा सरकार में 10 गुना अधिक आ रहे बिजली के बिल
2014 के पहले जिनका बिजली बिल 700 से 800 आता था आज उनका बिजली बिल 10 हजार से अधिक आ रहा
-यहां पहले जो किराएदार 5 से 8 हजार के किराए के मकान में 500 रुपए बिजली का बिल देते थे आज वे किराया तो उतना ही दे रहे हैं, लेकिन बिजली का बिल 10 से 12 हजार देने को मजबूर हो रहे हैं

गुड़गांव 31 अगस्त – भाजपा वाले हरियाणा में जिस सरकार को मनोहर सरकार कहते हैं वास्तव में यह सरकार मनोहर नहीं जेब काटने वाली सरकार बन गई है, वह भी आम जनता की जेब काटने वाली सरकार, गरीब और मजलूमों की जेब काटने वाली सरकार, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का,

पंकज डावर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है, उन्होंने इसके पीछे प्रदेश में बिजली के बिल को बताया,

पंकज डावर ने कहा कि जैसे ही भाजपा की सरकार आई सबसे पहले जनता की खून पसीने की कमाई लूटने के लिए लोगों के घरों में जो बिजली मीटर वर्षों पुराने चल रहे थे उन्हें बदल दिया, क्योंकि कांग्रेस शासन में जो बिजली मीटर लगाए गए थे वह सही बिजली मीटर थे, जब से नए बिजली के मीटर लगाए गए तब से धीरे-धीरे बिजली बिल बढ़ाना शुरू हो गया,

पंकज डावर ने कहा कि नए बिजली के मीटर तेज भागते हैं अब अगर सरकार बिजली के दाम भी कम कर दे तो भी इस बिजली मीटर में बिजली के बिल अधिक ही आएंगे, क्योंकि पहले जो बिजली मीटर 100 यूनिट चलते और बताते थे आज वही बिजली मीटर 800 यूनिट से ज्यादा भागते हैं, यह सब एक प्लानिंग के तहत आम जनता की मेहनत की कमाई लूटने के लिए किया जा रहा है,

पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी में जो भी जनसंख्या है उसमें 70 प्रतिशत से अधिक किराएदार है यह ऐसे लोग हैं जो इस प्रदेश में आकर प्रदेश के विकास को चार चांद लगाने का काम करते हैं, यही किराएदार पहले 5 से 8 हजार रुपए के मकान में 500 से 600 रुपए बिजली का बिल अदा करते थे, लेकिन अब यही किराएदार मकान का किराया तो उतना ही दे रहे हैं लेकिन इन्हें बिजली का बिल 10 से 12 हजार रुपए देना पड़ रहा है, जिससे आम नागरिक से लेकर, हर खास इस सरकार में बढ़ कर आ रहे हैं बिजली के बिल से त्राहि त्राहि कर रहा है, यहां के आम नौकरी करने वाले लोगों का कहना है कि हालत यही रहे तो वह अब पलायन करना शुरू करेंगे, क्योंकि मौजूदा महंगाई के दौर में जो भी कमाई करते हैं सब इसी शहर में खत्म हो जाती है, ऐसी स्थिति में दूसरे प्रदेश में आकर रोजगार करने का या नौकरी करने से उन्हें क्या लाभ है, इस मौके पर पंकज डावर ने बड़े ही दावे के साथ कहा कि 2024 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश की जनता को ऐसे फर्जी बिलों से छुटकारा दिलाने का काम किया जाएगा और बिल माफी योजना भी लाई जाएगी जिससे आम लोगों को सहूलियत मिल सके,

error: Content is protected !!