अलग-अलग 07 स्थानों से अवैध शराब सहित 07 आरोपी काबू, कुल 07 पेटी, 24 अध्धे व 1042 पव्वे अवैध शराब बरामद

गुरुग्राम: 30 अगस्त 2023 -कल दिनाँक 29.08.2023 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने/बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब सहित निम्नलिखित 07 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की:-

अरुण कुमार निवासी गाँव बुद्धपुरा, कन्नौज (उत्तर-प्रदेश): इस आरोपी को CIA सैक्टर-39, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम के एरिया से 07 पेटी अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

सुभाष निवासी झाड़सा, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA सैक्टर-31, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम के एरिया से 177 पव्वे अवैध देशी शराब व 150 रुपयों को नगदी सहित काबू किया।

राजेश निवासी शेरा कॉलोनी, रजोकरी, दिल्ली: इस आरोपी को CIA सैक्टर-31, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-18, गुरुग्राम के एरिया से 200 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

सूरज तिवारी निवासी बजघेड़ा, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA पालम विहार, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना बजघेड़ा, गुरुग्राम के एरिया से 190 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

बिजेन्द्र निवासी शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA पालम विहार, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के एरिया से 100 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

लोकेश निवासी पहाड़ कॉलोनी सोहना, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA सोहना, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना शहर सोहना, गुरुग्राम के एरिया से 24 अध्धे व 125 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

अरुणपाल निवासी नखड़ौला, गुरुग्राम: इस आरोपी को CIA सैक्टर-17, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम के एरिया से 250 पव्वे अवैध देशी शराब सहित काबू किया।

पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त सभी 07 आरोपियों के कब्जा से कुल 07 पेटी, 24 अध्धे व 1040 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब बरामद होने पर इनके खिलाफ सम्बंधित थानों में अलग-अलग कुल 07 अभियोग अंकित किए गए व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।

Previous post

गुरुग्राम में सप्लाई के लिए लाई जा रही अवैध शराब से भरे कैंटर सहित 02 काबू, 497 पेटी अवैध देशी शराब बरामद

Next post

पवन नेहरा व लॉरेन्स बिश्नोई गैंग का 50 हजार रुपयों का ईनामी शार्प शूटर उसके 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार

You May Have Missed

error: Content is protected !!