गुरुग्राम: 24 अगस्त 2023 – दिनांक 31.07.2023 को जावेद कॉलोनी निरंकारी कॉलेज सोहना के पास एक डिजायर गाड़ी में सवार व्यक्तियों पर दंगाइयों द्वारा पत्थराव किया गया था, उसी दौरान पुलिस द्वारा वहां पहुँचकर गाड़ी में सवार व्यक्तियों को वहां से सुरक्षित निकालकर उन्हें ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। इस घटना में लगी चोटों के कारण कार में सवार प्रदीप नामक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर थाना शहर सोहना गुरुग्राम में धारा 147, 148, 149, 188, 302, 506 IPC व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

इस अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू के लिए श्री विजय प्रताप सिंह IPS, पुलिस उपायुक्त अपराध, गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT गठित की गई। जिसमें अपराध शाखा सोहना सहित विभिन्न अपराध शाखा की पुलिस टीमों को शामिल किया गया।

उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे शामिल रहे आरोपी अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू निवासी रायपुर कॉलोनी सोहना, जिला गुरुग्राम (उम्र 24 वर्ष) को कल दिनांक 23.08.2023 को सोहना, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!