गुरुग्राम 23 अगस्त । केजरीवाल जी जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं। दिल्ली और पंजाब में उन्होंने करके दिखाया है। अब हरियाणा की बारी है।खट्टर सरकार जनता को महंगे बिजली बिल भेजती है जबकि पास के राज्य में दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ़्त है । ये तो हरियाणा की जनता का शोषण है ।

हरियाणा के लोग जगह जगह खुले-आम इकट्ठा होकर विरोध कर रहे हैं , दिल्ली और पंजाब की तरह मुफ़्त , बिना पावर कट के बिजली की माँग कर रहे हैं।

जनता जाग चुकी है खट्टर साहब ! कहना है आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया का।उन्होंने बताया की आप पार्टी वंशवाद की राजनीति के प्रखर विरोधी रहे हैं। और जनता के हितों का ,जनता की मूलभूत जरूरत का ,मुद्दे की राजनीति करने का हुनर है आप पार्टी में। युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शनी सिंह जी ने बताया कि बिजली के बिल कैसे काम होते है और 24 घंटे बिजली कैसे मिलती है।इसका मूलमंत्र सिर्फ और सिर्फ दिल्ली के सीएम श्रीअरविंद केजरीवाल जी के पास है। अब हरियाणा को भी चाहिए बिजली फुल,बिल गुल ।खट्टर सरकार द्वारा आम जनता को भेजे जा रहे महंगे-महंगे बिजली बिलों को आग लगा कर, हरियाणा के लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव और जिले के ओबीसी अध्यक्ष हरीश मल्होत्रा जी ने बताया कि” दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ़्त है तो हरियाणा में क्यों नहीं ? ” भाजपा सरकार जनता के इस सवाल का जवाब देने में आज भी असमर्थ है। आम जनता से रूबरू हुए धीरज यादव जी ने बताया कि जनता बदलाव चाहती है

” इनकी नीयत खराब है !”इस बार हरियाणा में भी बदलाव सामने दिखाई पड़ रहा है। शायद लोगबाग सचेत हो गए हैं। जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ जी, योगी सरदाना जी ने बताया की हरियाणा की खट्टर सरकार के दिए अंधेरों से , हरियाणावासियों की जंग चल रही है ।

पावर कट लंबे लंबे और फिर भी बिजली बिल इतने महंगे!
महिला उपाध्यक्ष अंजलि रही जी ने बताया कि जनता ने ठान लिया है की 24 घंटे और मुफ्त बिजली देने वाला केजरीवाल माडल हरियाणा में लेकर आयेंगे ।अब हरियाणा की जनता ‘ खट्टर ‘ के दांत खटे करने का मन बना चुकी हैं।महंगे बिजली बिलों के खिलाफ, सरकारी उत्पीड़न और धमकियों के खिलाफ, बिजली की प्रदेश में बदहाल स्थिति के खिलाफ हरियाणा की जनता का संघर्ष जारी है , बदलाव की तैयारी है!

error: Content is protected !!