ग्रुरूग्राम; नवनिर्मित पूर्वांचल भवन, वाटिका कुंज में 24 घंटों का अखण्ड अष्टयाम का भव्य आयोजन 19 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक किया गया। इस अष्टयाम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही समाज के सैकड़ों गण्यमान् लोगों के द्वारा अपनी अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजकों का उत्साह वर्धन किया। उपस्थित होने वाले लोगों में पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल साह, सरपंच सूर्यज्ञान सिंह, समाजसेवी ईं आर के जायसवाल, के के सिंह, एन के सिंह, दिलीप कुमार, उपाध्याय, श्याम मित्र मंडल संस्थापक अखिलेश व‌ रणधीर राय आदि अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए और इन सभी गण्यमान् को अध्यक्ष विनोद कुमार व समिति के सदस्यों द्वारा हार्दिक अभिनन्दन वंदन के साथ स्वागत किया गया।

भक्तों द्वारा आस्था के साथ लगाएं गए “हरे राम हरे रामा रामा रामा हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे” का जयकारा क्षेत्रीय एरिया के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हवन में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। रविवार को राम विवाह एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस भव्य अखण्ड अष्टयाम समापन किया गया।

पूर्वांचल जन‌ कल्याण संघ मारुति कुंज के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम का उद्देश्य समाज के लोगों का कल्याण, सुख समृद्धि व आपसी भाईचारा में मजबूती के मद्देनजर किया गया था और इसमें अतिथियों व सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय भूमिका निभाई जिसके लिए सभी का धन्यवाद।

error: Content is protected !!