भाजपा के साढ़े आठ साल के शासन में मनोहर सपने हुए साकार गुरुग्राम। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में साइबर सिटी के नाम से प्रसिद्ध गुरुग्राम के मनोहर सपने साकार हो रहे हैं। प्रदेश के साथ ही गुरुग्राम जिला के संरचनात्मक आधारभूत ढांचे में लगातार इजाफा हो रहा है। जो परियोजनाएं कभी असंभव लगती थी, आज वह साकार हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सशक्त नेतृत्व में गुरुग्राम विकास की नई डगर पर आगे बढ़ रहा है। विकास की यह रफ्तार आने वाले दिनों में दोगुनी गति से बढ़ेगी। जीएल शर्मा गुरुग्राम विधानसभा की सागर एंक्लेव कॉलोनी में पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत जन संवाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे। कॉलोनी की आरडब्ल्यूए की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर कॉलोनीवसियों ने जीएल शर्मा का स्वागत किया। उन्हें सम्मान की पगड़ी भेंट की गई। जीएल शर्मा ने कहा कि उचित समय पर कॉलोनीवासियों के इस सम्मान को दुगाने मान के साथ लौटाने का काम करेंगे। इस दौरान कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी की कुछ समस्याएं भी जीएल शर्मा के सामने रखी। शर्मा ने तत्काल समस्याओं के समाधान के लिए निगम अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के साथ गुरुग्राम में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली जयपुर हाईवे का नवीनीकरण के तहत मानेसर में एलिवेटेड रोड, सोहना-गुरुग्राम हाईवे जैसी बड़ी सड़क परियोजनाएं शहर के विकास को नई रफ्तार देंगी। इन परियोजनाओं के जरिए गुरुग्राम की सड़क मार्ग से हर बड़े शहर से सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही शहर के अंदरुनी हिस्से में भी यातायात को रफ्तार देने के लिए कई अहम परियोजनाओं की सौगात मिली। महावीर चौक अंडरपास और वॉक-वे, अतुल कटारिया चौक फ्लाईओवर-अंडरपास, बसई चौक फ्लाईओवर की सौगात शहर को मिली। जल्दी ही हीरो-होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड और बख्तावर चौक पर अंडरपास का निर्माण होगा। गुरुग्राम में प्राइवेट अस्पताल तो बड़ी संख्या में हैं, लेकिन अब सरकारी स्तर पर शहर मेडिकल हब के रूप में पहचान बनाएगा। यहां सेक्टर 10 में एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा से युक्त अस्पताल पहले से मौजूद हैं। सिविल लाइन में जल्दी ही 700 बेड का सुपरस्पेशियलटी अस्पताल बनेगा। माता शीतला के नाम से शहर मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है। स्वास्थ्य को लेकर सरकार और भी अनेक कदम उठा रही है। शहर में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने में जीएमडीए पूरी शिद्दत से जुटा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। ये फैसले शहर में मूल सुविधाओं की बढ़ोतरी और विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। चंदू बुढेड़ा में 100 एमएलडी क्षमता का एक जल शोधन सयंत्र लगाया जा रहा है। दो स्थानों पर इनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। जीएल शर्मा ने कहा कि ऐसी अनेक छोटी-बड़ी परियोजनाएं हैं, जो पिछले साढ़े आठ साल के दौरान शहर में परवान चढ़ी और शहर के विकास को नई पहचान दी है। प्रदेश के तपस्वी और यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का समान विकास हो रहा है। अब प्रदेश में क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतिजावादा की प्रथा एकदम बंद हो गई। भाजपा के आठ साल प्रदेश के लिए बेमिसाल रहे हैं। प्रदेश में भाजपा के शासनकाल को स्वर्णकाल के रूप में याद किया जाएगा। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ब्रह्म दत्त, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, महासिचव श्याम शंकर पाल, सचिन, सुनील शर्मा, सत्येंद्र कुमार, अरुण दास, सुरेश, ऋषि पाल, परमानंद, रामदिया, दिनेश, मास्टर दलबीर, पंकज शर्मा, अमरेश कुमार, कर्मवीर, दीन प्रकाश, सुनील ठाकुर, पवन कुमार, डॉ विकास, योगेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, धीरेंद्र कुमार ठाकुर, परमानंद, विजय पाल सिंह, विनय तिवारी, रतन सिंह, समीर घोष, तरुण कुमार, सूर्य कुमार, बलवीर सिंह, राम सुखपाल, चंद्रशेखर, दिनेश कुमार, बेनी राम, अंकित शर्मा, मनोज शर्मा, अमित कुमार, शालू व सीएम विंडो के एनिमेट सिटीजन महेश वशिष्ठ मौजूद रहे। Post navigation मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित किया गया भव्य समारोह 22 वर्षीय युवती का गला घोंटकर हत्या करने व शव को जलाने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी पिता, माँ व भाई को वारदात के कुछ घन्टों बाद ही किया गिरफ्तार