ऊर्वा ने एक निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दीवार तोडऩे को लेकर पुलिस को दी शिकायत

गुडग़ांव, 7 अगस्त (अशोक) : सैक्टर 4/7 के निवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाली अर्बन एस्टेट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (ऊर्वा) ने सैक्टर 4 स्थित एक निजी स्कूल की प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी को शिकायत दी है कि गत दिवस स्कूल प्रबंधन ने कम्युनिटी सेंटर सैक्टर 4 की दीवार को तोडक़र उसमें से गेट निकाल दिया है।

संस्था के अध्यक्ष धर्मसागर का कहना है कि यह गलत व असामाजिक गतिविधि है और सरकारी संपत्ति का नुकसान है। संस्था ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार की कार्यवाही स्कूल प्रबंधन द्वारा 4/5 साल पहले भी की गई थी। दीवार को तोड़ दिया गया था, जिसका पुन: निर्माण करा दिया गया था। संस्था ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग भी अपनी शिकायत में की है।

धर्मसागर ने बताया कि सामुदायिक केंद्र जिसमें ऊर्वा का कार्यालय भी है, निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में कार्यवाही की जाए। उसी के बाद यह कार्यवाही की गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!