गुरुग्राम: 01 अगस्त 2023 – कल दिनांक 31.07.2023 शाम करीब 6 बजे अंबेडकर चौक सोहना में 200-250 के करीब प्रदर्शनकारियों की भीड़ द्वारा उपद्रव करके 05 गाड़ियों, 01 ऑटो, 01 दुकान व 04 खोखो (छोटी दुकान) में आग लगा दी गई थी तथा पथराव करके कानून व्यवस्था व शान्ति को बाधित किया गया था। अग्निशामक वाहनों का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया गया था। पुलिस द्वारा बातचीत एवम हल्का बल प्रयोग करके परिस्थिति को काबू किया गया। उपद्रव के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म/संप्रदाय को आहत करने वाली अमर्यादित भाषा, वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें व गलत अफवाह ना फैलाएं और ना ही किसी गलत अफवाह पर ध्यान दें। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर है। अफवाह फैलाने व गलत टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अतः शान्ति बनाए रखने में सहायता प्रदान करे। Post navigation गुरुग्राम जिला में लागू की गई धारा 144 सोहना/पटोदी/मानेसर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित