गुरुग्राम: 29 जुलाई 2023 – आज दिनांक 29.07.2023 को हरियाणा सरकार की पहल ‘हरियाणा उदय’ के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस की पाठशाला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को खेलों की महत्वता, नशा ना करने/नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना सुशांत लोक व पुलिस चौकी सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर-43, गुरुग्राम में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के बच्चों, स्टाफ व कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान, बचाव, उनके निवारण, महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव/ निवारण, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास, यातायत नियमों की नियमित रूप से पालना तथा खेलों का जीवन में महत्व इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल की टीमों के बीच बेसबॉल खेल का आयोजन भी किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने व विभिन्न प्रकार के अपराधों से उनका बचाव करने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/इवेंट, खेल प्रतियोगिताएं, साईकिल रैली व मैराथन इत्यादि अयोजित की जाती है और गुरुग्राम पुलिस के ये आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते है तथा लोग इनमें बढ़चढ़कर भाग लेते है, इसी दौरान एकत्रित लोगों को गुरुग्राम द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों व उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

error: Content is protected !!