गुरुग्रामः 29 जुलाई 2023 – पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं में ठहरने वाले यात्रियों/आगनतुकों के ठहरने पर पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं के संचालकों/मालिकों द्वारा नियमानुसार उनके रिकॉर्ड/जानकारी के सुनिश्चित करना अनिवार्य है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रुप पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं में जाकर वहां पर ठहरने वाले यात्रियों/आगनतुकों के रिकॉर्ड की चैकिंग की जाती है। पुलिस चैकिंग के दौरान जिन पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं के संचालकों द्वारा रिकॉर्ड सुनिश्चित करने में अनियमिता बरतने तथा कानून के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 24.07.2023 से 28.07.2023 तक पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं सहित कुल 254 संदिग्ध स्थानों पर चैकिंग की गई, जहां पर कुल 09 स्थानों पर निम्न/छोटी कमियां पाई गई, जहां पर अनुसंधान अधिकारी को बुलाकर वहां के संचालकों/मालिकों को चेतावनी देते हुए सचेत किया गया तथा इस दौरान कानून के विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त तथा रिकॉर्ड में अनियमितता बरतने वाले कुल 15 मालिकों/संचालको के खिलाफ अभियोग अंकित किए गए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमित रुप से चैकिंग/सर्च अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान सभी पी.जी., गैस्ट हॉउस, होटेल व धर्मशालाओं सहित संदिग्ध स्थानों पर जाकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही है। यह सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा। Post navigation ‘हरियाणा उदय’ प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित करके गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक नागरिक आधार में 14 सितम्बर 2023 तक दस्तावेज ऑनलाइन फ्री अपडेट सेवाओं का उठाएं लाभ- डीसी