प्रॉपर्टी टैक्स में छूट लाभ के लिए केवल 3 दिन शेष

– शनिवार, रविवार व सोमवार को अवकाश के दौरान भी नगर निगम गुरूग्राम के टैक्स ब्रांच कार्यालय तथा भुगतान काऊंटर रहेंगे खुले
– 31 जुलाई तक ब्याज में 30 प्रतिशत तथा मौजूदा वित्त वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स में दी जा रही है 10 प्रतिशत की छूट

गुरूग्राम, 28 जुलाई। सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स अदायगी में दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल 3 दिन शेष रह गए हैं। सरकार द्वारा 31 जुलाई तक अपने संपूर्ण बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को ब्याज में 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त चालू वित्त वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स में भी 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है।

हालांकि छूट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल 3 दिन शेष रह गए हैं तथा इन तीनों दिन राजपत्रित अवकाश हैं। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रॉपर्टी मालिकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है कि शनिवार, रविवार व सोमवार को तीनों दिन टैक्स ब्रांच कार्यालय तथा सभी भुगतान काऊंटर खुले रखेंगे। इसके साथ ही एनडीसी एडमिन भी प्राप्त होने वाले आवेदनों का निपटान इन तीन दिनों के दौरान करेंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिक सरकार की छूट योजना का लाभ उठा सकें। इस बारे में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने आदेश जारी कर दिए हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!