
– गठित कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में जीएमडीए तथा एमसीजी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की करेंगी निगरानी
– इच्छुक सेवानिवृत रक्षा अधिकारी या आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि निर्धारित प्रफोर्मा में ईमेल आईडी jtceo.gmda@gov.in पर भेजेंं अपने आवेदन
गुरूग्राम, 28 जनवरी। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण(जीएमडीए) तथा नगर निगम गुरूग्राम (एमसीजी) द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की निगरानी के लिए एरिया वाईज सीनियर सिटीजन कमेटियों का गठन किया जाना है। इसके लिए सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से निर्धारित प्रफोमा में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सिटीजन कमेटी के लिए 1 अगस्त तक नाम भेजे जा सकते हैं। निर्धारित प्रफोर्मा तथा अधिक जानकारी के लिए जीएमडीए की वैबसाईट www.gmda.gov.in पर जाएं। इच्छुक सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारी या आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि अपने आवेदन ईमेल आईडी jtceo.gmda@gov.in पर भेजें। एरिया वाईज सीनियर सिटीजन कमेटी गठन का फाईनल निर्णय मुख्य कार्यकारी अधिकारी का होगा।