हरियाणा उदय’ प्रोग्राम : गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक

गुरुग्राम: 26 जुलाई 2023 – आज दिनांक 26.07.2023 को हरियाणा सरकार की पहल ‘हरियाणा उदय’ के तहत गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को खेलों की महत्वता, नशा ना करने/नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना प्रबंधक डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने साईबर हब में आमजन व थाना प्रबंधक डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम में अमेरिकन मंसूरी पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम व थाना प्रबंधक सैक्टर-53, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सरकारी स्कूल वजीराबाद, गुरुग्राम में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के बच्चों, स्टॉफ व कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार से होने वाले साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान, बचाव, उनके निवारण, महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों से बचाव/ निवारण, नशा मुक्ति व नशे के आदि लोगों के पुनर्वास, यातायत नियमों की नियमित रूप से पालना तथा खेलों का जीवन में महत्व इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने व विभिन्न प्रकार के अपराधों से उनका बचाव करने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम/इवेंट, खेल प्रतियोगिताएं, साईकिल रैली व मैराथन इत्यादि अयोजित की जाती है और गुरुग्राम पुलिस के ये आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते है तथा लोग इनमें बढ़चढ़कर भाग लेते है, इसी दौरान एकत्रित लोगों को गुरुग्राम द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों व उनके बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाता है।

Previous post

विधान सभा, हाईकोर्ट और सचिवालय के लिए नई सुरक्षा व्यवस्था का प्रस्ताव

Next post

फुटपाथ पर नारियल बेचने वाले से नगदी लूटने वाले 02 आरोपी काबू, वारदात में प्रयोग 01 कार (सेंट्रो) लूटी गई 12 हजार रुपयों की नगदी कब्जा से बरामद।

You May Have Missed

error: Content is protected !!