गुरुग्राम : 26 जुलाई 2023

अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 25.07.2023 को थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सैक्टर-42 चौक, गुरुग्राम के पास फुटपाथ पर कच्चे नारियल बेचता है। दिनांक 24.07.2023 को एक कार में सवार होकर 02 लडके आए और जबरदस्ती करते हुए इससे 12 हजार रूपये लूट लिए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर अपनी कार में बैठकर चले गए। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

पुलिस कार्यवाही: अपराध शाखा सिकंदरपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को आज दिनांक 26.07.2023 को कादरपुर, गुरुग्राम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान राहुल व नरेन्द्र के रूप में हुई है।

आरोपियों/अभियुक्तों का विवरण:

राहुल निवासी गांव कादरपुर थाना सैक्टर-65, गुरुग्राम, उम्र 21 वर्ष, शिक्षा-10वीं।

नरेन्द्र निवासी गांव बंधवाड़ी, गुरुग्राम, उम्र-21 वर्ष, शिक्षा-12वीं। ▪️बरामदगी: आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 कार (सेंट्रो) व लूटी गई 12 हजार रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है।

आगामी कार्यवाही: आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!