– सभी वार्डों में विभिन्न एजेंसियों को सौंपा गया है सीवरेज व ड्रेनेज सफाई का कार्य – नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से निगरानी रखने का किया आह्वान – आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से संतुष्टि-पत्र मिलने के बाद ही किया जाएगा एजेंसियों को भुगतान – सभी संयुक्त आयुक्त भी अपने-अपने जोन में कार्य की कर रहे हैं निगरानी गुरूग्राम, 23 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में सीवरेज व ड्रेनेज सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा इसके लिए विभिन्न एजेंसियां अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। इसके तहत बैकेट मशीन, जैटिंग मशीन, सुपर सकर मशीन सहित अन्य मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सभी आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा नागरिकों से आह्वान किया है कि वे उनके क्षेत्रों में हो रहे कार्य की निगरानी करें तथा पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही अपना संतुष्टि-पत्र भेजें। आपके द्वारा दिया जाने वाला संतुष्टि-पत्र महत्वपूर्ण है तथा संतुष्टि पत्र मिलने के बाद ही संबंधित एजेंसी को भुगतान किया जाएगा। इससे एक ओर जहां कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित होगी, वहीं दूसरी ओर पारदर्शिता भी बनी रहेगी। उन्होंने सभी संयुक्त आयुक्तों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि वे अपने-अपने जोन में चल रहे कार्यों की निगरानी करें तथा मौका निरीक्षण करते रहें। कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने तथा जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न वार्डों में चल रहे सीवरेज व ड्रेनेज सफाई कार्य से संबंधित एजेंसियों तथा कनिष्ठ अभियंताओं की सूची जारी की गई है। डिवीजन नंबर वार्ड नंबर कनिष्ठ अभियंता1 13, 20, 21, 22, 24, 1 राहुल शर्मा 8077405619 नवीन यादव 9582938762 राहुल यादव 9812975091 अंकित कपूर 8802588667 रितेश 9728182721 2 2, 7, 8, 9, 17 रितेश 9728182721 अमन 9992343160 सुमित चहल 9599783198 प्रदीप शर्मा 7988311378 शुभम 9728220667 3 28, 29 व 30 रितेश 9728182721 देवेन्द्र 9821395266 कपिल यादव 9728822849 4 25, 26, 27 प्रियदीप 8684870075 अखलाख अहमद 9821395227 वरूण वशिष्ठ 9971218434 राहुल खान 9821395267 5 30, 31, 32 रितेश 9728182721 रविन्द्र कुमार 8950149059 मिलन यादव 8860367476 राहुल खान 9821395267 6 10, 11, 12, 14, 15, 16 शुभम सिंह 7015648773 प्रदीप 7988311378 रोहित 9678195169 7 3, 4, 5, 6, 18, 19 संदीप हुड्डा 9991992994 सचिन 8851282696 सुमित चहल 9599783198 संदीप धनखड़ 9050501717 8 33, 34, 35 राहुल यादव 9812975091 विनय वर्मा 9971070036 महबूब 7042662340 निगमायुक्त पीसी मीणा ने कहा कि लगभग सभी वार्डों में सीवरेज व ड्रेनेज सफाई का कार्य चल रहा है। इसके अलावा, बरसात के दौरान जलनिकासी के लिए भी मशीनरी जैसे ट्रैक्टर माऊंटिड पंप, टैंकर आदि डिप्लॉय कर दी गई है। नागरिक अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं के संपर्क में रहें तथा अगर कोई समस्या या शिकायत आती है, तो उन्हें बताएं। Post navigation मणिपुर सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर के राष्ट्रपति शासन लगाया जाए-चौधरी संतोख सिंह एम्स का तोहफा देने पर दो दर्जन पंचायतों ने केंद्रीय मंत्री राव का जताया आभार