गुरुग्राम: 21 जुलाई 2023 – श्री नितीश अग्रवाल पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम की अध्यक्षता में आज दिनांक 21.07.2023 को पुलिस थाना डी.एल.एफ फेस -2, गुरुग्राम में क्राईम मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अपराधों का मूल्यांकन करके उनका निवारण/रोकथाम तथा अपराधियों की पहचान, उनकी गिरफ्तारी के बारे में विचार विमर्श करते हुए लम्बित अभियोगों व शिकायतों का निपटारा करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान कावड़ ड्यूटी व नशा विरुद्ध अभियान में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियो /पुलिसकर्मीयो को उचित ईनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

मीटिंग में उपस्थित सभी को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा नाके लगाने व मोटर व्हीकल एक्ट/ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान करने बारे निर्देश दिए। चोरी की वारदातो को कम करने के लिए स्थान चिन्हित करके वहां पर पुलिस गस्त/पेट्रोललिंग बढ़ाने व सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती बारे कहा व माल्स, बस स्टैन्ड व सायं काल गस्त सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

पीओ घोषित अपराधियों को पकड़ने व फाइलों का जल्द से जल्द निपटारा करने बारे निर्देश दिए। थानों व चौकियों के रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए थानों/चौकियों में लम्बित परिवादों का अविलंब निपटारा करने बारे कहा व किरायेदारों की वेरिफिकेशन करवाने बारे भी दिशा निर्देश दिए। नशे के विरुद्ध व साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

इस मीटिंग में एसीपी विकास कौशिक, एसीपी अभिमन्यु लोहान, एसीपी डॉ.कविता व पुलिस जोन पूर्व के सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!