भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
गुरुग्राम के डाकखाना चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध

गुड़गांव 21 जुलाई – मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए बर्बरता के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, इस मौके पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर मणिपुर के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की,

इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, कांग्रेस सेवादल सह-अध्यक्ष इंदर सिंह सैनी, राष्ट्रीय सचिव सुनीता सहरावत समेत कांग्रेसी नेताओं ने सार्वजनिक रूप से कहा कि भाजपा की सरकार में बर्बरता की सभी हदें पार हो जाती है, जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, आम आदमी सुरक्षित नहीं है, मणिपुर में जो हुआ है उससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है, हैरानी की बात यह है कि सैकड़ों घर जला दिए गए और सैकड़ों लोगों की इस घटना में मौत होने और महिलाओं के साथ रेप हत्या तथा उन्हें नग्न करके सार्वजनिक रूप से उनपर अत्याचार करने के मामले बेहद ही डरावने हैं,

हैरानी इस बात की भी है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी भाजपा की केंद्र सरकार 2 महीने से मुंह पर टेप लगाकर बैठी है,

कांग्रेसियों ने कहा कि इस घटना पर किसी तरह की राजनीति नहीं कर रहे हैं, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए अगर आवाज नहीं उठाएंगे तो यह सरकार और भी कितनी जगहों पर बर्बरता पर कार्रवाई नहीं करेगी इसका अंदाजा देश में महिला खिलाड़ियों के साथ हुई घटना, मध्यप्रदेश में दलित पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मूत्र करने, उत्तर प्रदेश में इनके केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने तथा और भी अन्य कई घटनाओं से भी लगाया जा सकता है,

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सिर्फ बात मणिपुर की नहीं है, हरियाणा की महिला खिलाड़ियों ने 1 महीने से अधिक समय तक भाजपा के सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग की थी, खिलाड़ियों को किस तरह का न्याय मिला है आज पूरा देश उसे देख रहा है,

वही पंकज डावर ने कहा कि यह सब घटनाएं हमारे देश के प्रधानमंत्री को भी दिखाई नहीं देती है, पुरानी कहावत है कि जब रोम जल रहा था तो रोमियो बंसी बजा रहा था वही हाल इस समय हमारे देश में भी देखा जा रहा है हमारे देश का एक हिस्सा जल रहा है और हमारे देश के नेता विदेशी दौरों में अपनी वाह वाहिया बटोरने में व्यस्त है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो और भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई जिसमें सीधे तौर पर भाजपा के नेता घटनाओं में संलिप्त मिले, बावजूद इसके केंद्र ने कोई भी कार्रवाई अपने नेताओं पर नहीं की, यह सभी घटनाएं देश की जनता को झकझोरने का काम कर रही है, देश की जनता अब इनकी नियत को पहचान चुकी है, देश की जनता ऐसी घटनाओं पर इन्हें कभी माफ नहीं करेगी,

इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष के एल यादव,महिला जिलाध्यक्ष शहरी पूजा शर्मा,ग्रामीण जिलाध्यक्ष निर्मल यादव,ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर गुर्जर,ओबीसी जिलाध्यक्ष सन्नी यादव,युवा कांग्रेस महासचिव अमित कोचर,एडवोकेट चौ.संतोख सिंह,एडवोकेट सूबे सिंह यादव,एडवोकेट सुमन सहरावत,जयसिह हुड्डा,नरेश वशिष्ठ, पर्ल चौधरी,दीपक सैनी,गुरिंदरजीत सिंह,मनोज आहूजा,हरकेश बहोत, खेमचंद किराड़,बबलू प्रजापति, श्यामपाल,संजय भारद्वाज,रविराज उजिनीवाल,विधा देवी,महाराम,माया देवी,राजबाला,गंगा राम,राहुल गैरतपुर बास,नीरज गैरतपुर,सुनील यादव,सुल्तान सिंह,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!