– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सोमवार को जारी किए निलंबन आदेश गुरूग्राम, 17 जुलाई। कार्य में कोताही बरतने तथा अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने पर नगर निगम गुरूग्राम के कनिष्ठ अभियंता मोहित राणा को निलंबित कर दिया गया है। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने सोमवार को कनिष्ठ अभियंता के निलंबन आदेश जारी किए। जारी आदेशों में कहा गया है कि कनिष्ठ अभियंता मोहित राणा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनका मुख्यालय अतिरिक्त आयुक्त-1 के कार्यालय में रहेगा। निलंबन अवधि के दौरान कनिष्ठ अभियंता बिना स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उचित समय पर उनकी चार्जशीट दायर करने के निर्देश भी निगमायुक्त द्वारा किए गए हैं। जानकारी के अनुसार कनिष्ठ अभियंता मोहित राणा के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थी कि वे अपने कार्य में कोताही बरतते हैं तथा बरसाती पानी की निकासी के प्रबंध करने में वे अपने कत्र्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने तुरंत प्रभाव से उनके निलंबन आदेश जारी किए हैं। Post navigation इलेक्शन डेटा व परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के आधार पर नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर की वार्डबंदी का ड्राफ्ट तैयार:डीसी संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव ने की आरडब्ल्यूए व ग्रीवेंस कमेटी सदस्यों के साथ बैठक