अब तो चाइनीस कंपनी इकोग्रीन के खिलाफ भाजपा वाले खुद बैठ रहे सड़कों पर
गुडगांव में अवैध डंपिंग सेंटर और कूड़ा फैलाने का मामला

गुड़गांव 8 जुलाई – भाजपा सरकार आखिर कब नींद से जागेगी, गुड़गांव की चाइनीज कंपनी इको ग्रीन पर आखिर कब कार्रवाई होगी यह सवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने किया है, दरअसल बीते दिनों साइबर सिटी में 1 महीने तक शहर में इसलिए गंदगी फैली रही की यहां के सफाई कर्मचारी मांग पूरी ना होने पर हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन अब तो निगम के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर हैं, फिर भी शहर में गंदगी का आलम ऐसा है कि लोगों का जीना दूभर हो रहा है,

घरों से कूड़ा कलेक्ट ना होने के कारण शहर की सभी कॉलोनियों में जगह-जगह अवैध डंपिंग सेंटर बन गए हैं लोग जहां चाहते हैं कूड़ा फेंक देते हैं, इस समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने शनिवार को सेक्टर 10 में बड़ा प्रदर्शन करते हुए इकोग्रीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिस पर अब कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार आखिर नींद से कब जागेगी, सही मायने में सरकार को आम जनता से कोई लेना-देना ही नहीं है, अगर सरकार सही मायने में कार्य करती तो खुद भाजपा के नेताओं को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती,

पंकज डावर ने कहा कि अब तो इंतजार कांग्रेस की सरकार आने का है, कांग्रेस की सरकार जैसे ही प्रदेश में आएगी यहां साफ सफाई की अच्छी व्यवस्थाओं के साथ चाइनीज कंपनी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,

error: Content is protected !!