गुरुग्राम में आज दोपहर तक 150 mm हुई बारिश

बारिश के दौरान डीसी श्री निशांत कुमार यादव ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा

जिला में जलभराव वाले क्षेत्रों से निकासी का कार्य तेज, जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर।

डीसी निशांत कुमार यादव ने दी जानकारी, जल निकासी के पुख्ता इंतजामों के चलते ज्यादातर अंडरपास यातायात के लिए खोल दिए गए, NH 48 के मेन कैरिज वे पर नहीं होने दिया गया जलभराव, यातायात भी सुचारू ढंग से जारी।

डीसी ने की गुरुग्राम वासियों से अपील, लगातार जारी बारिश से सड़कों पर हो रहा जलभराव, केवल आवश्यक कार्य के लिए ही निकले घर से।

कॉर्पोरेट को भी सलाह सोमवार को अपने स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम की दे सलाह ताकि बरसात के थमते ही सड़कों से पानी निकाला जा सके।

जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले ही 114 क्रिटिकल पॉइंट्स की पहचान कर 16 अधिकारियों को दी थी निकासी की कमान।

डीसी के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी अपनी लोकेशन्स पर रहें मौजूद।

हर अधिकारी के पास 6 से 7 क्रिटिकल पॉइंट्स की जिम्मेदारी।

ड्रेनेज व पम्पसेट के जरिए सड़कों से की जा रही पानी की निकासी।