गुरुग्राम : 08 जुलाई 2023 – दिनांक 11.07.2022 को एक कम्पनी के कर्मचारी ने थाना साइबर अपराध पश्चिम,गुरुग्राम में एक शिकायत इसके PF खाते में फर्जी बैंक खाता लिंक करके फरवरी 2022 से मार्च 2022 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 1.60 लाख रुपयें निकालने के संबध में दी। शिकायत के आधार पर थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दिनांक 07.07.2023 को 02 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान शैलेन्द्र, शिक्षा ग्रेजुएट व सुरेन्द्र, शिक्षा अनपढ़ के रूप में हुई। आरोपियों की आयु 25 से 28 के बीच है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के पैसें SBI Bank व Union Bank of India के खातों में ट्रांसफर करके निकाले गये है । आरोपियों ने शिकायतकर्ता के PF Account का UAN Number लेकर Online PF Website पर शिकायतकर्ता के नाम से ही फर्जी बैंक खाता लिंक करके पैसे निकाले थे। फर्जी बैंक खाता खुलवाने के लिए आरोपी शैलेन्द्र ने साथी आरोपी सुरेन्द्र के आधार कार्ड को एडिट करके फर्जी आधार कार्ड तैयार किया तथा उसी फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करके मोबाईल सिम व Union Bank of India में खाता खोलकर उपरोक्त वारदात को अन्जाम दिया। आरोपियों के कब्जा से घटना में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी सुरेन्द्र को माननीय अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत भेजा गया तथा आरोपी शैलेन्द्र से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation चारों तरफ शोर है इको ग्रीन चोर है…जैसे नारों के साथ अवैध डंपिंग स्टेशन का हुआ विरोध आखिर कब जागेगी सरकार : पंकज डावर