– बैठक में नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारीगण रहे उपस्थित – निगमायुक्त ने की प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना, पीएम स्वनिधि, स्ट्रीट वैंडिंग परियोजना, कॉलोनी नियमितीकरण, विज्ञापन, नगर दर्शन, सिटी ब्यूटिफिकेशन, भूमि मुद्रीकरण सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा गुरूग्राम, 7 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कार्य की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करें तथा डाटा सुधार से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का निपटारा निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई आवेदन निर्धारित समयसीमा से बाहर जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बिना किसी उपयुक्त कारण के कोई भी आवेदन रद्द नहीं किया जाए। प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में नाम व मोबाइल नंबर से संबंधित सुधार के लिए निगमायुक्त ने कहा कि पुराने रिकार्ड को चैक करके इसे स्वयं के स्तर पर दुरूस्त करवाएं, ताकि नागरिकों को बेवजह किसी प्रकार की परेशानी ना हो। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि जिनका पंजीकरण हो चुका है, उन्हें पोर्टल पर अपडेट करवाएं। इसके अलावा, पीएम स्वनिधि योजना में अपनी प्रोग्रेस बढ़ाएं। विज्ञापन मामले की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि जो एजेंसी डिफॉल्ट होती है, उसकी बैंक गारंटी को जब्त करके आगे की कार्रवाई करें। इसके साथ ही अवैध यूनिपोल व विज्ञापनों के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाएं। बैठक में सिटी ब्यूटिफिकेशन, नगर दर्शन, पार्किंग की मार्किंग, भूमि मुद्रीकरण सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप सिंह, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार व विजय यादव, चीफ टाऊन प्लानर सतीश पाराशर, सीनियर टाऊन प्लानर रवि सिहाग, डिप्टी टाऊन प्लानर सुमित मलिक सहित नगर निगम गुरूग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी मंत्री तथा नगर पालिका फरूखगर के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation संयुक्त आयुक्त ने नगर का औचक निरीक्षण कर लिया सफाई का जायजा प्रदेश में बिजली व्यवस्था को ठीक नहीं कर पाई खट्टर सरकार : (आप)