संयुक्त आयुक्त ने नगर का औचक निरीक्षण कर लिया सफाई का जायजा

गुरूग्राम, 7 जुलाई। नगर निगम प्रशासन भी शहर को साफ व स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयासरत है। नगर का निरीक्षण कर  रहे संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार  ने अतुल कटारिया चौक एम्युनिशन  डिपो के पास जीवीपी पॉइंट देखा तो   संबन्धित सीनियर सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार सफाई निरीक्षक  भूपेंद्र कुमार  हरीश शर्मा  को आदेश देकर उसकी सफाई कराई गई  उन्होंने निगम के अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी के लिए निर्देशित किया गया सफाई निरीक्षकों से स्वच्छता व साफ सफाई के मुद्दे पर चर्चा की। उन्हें शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कई अहम बिंदुओं पर फोक्स करने के बारे में दिशा निर्देश दिए

उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने, कचरा सेग्रीगेशन करने व कचरा प्वाइंटों को समाप्त करने सहित कई प्वाइंटों पर दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कहा कि सफाई वाले स्थलों पर कूड़ा फेंककर गंदगी न करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान में लोगों से सहयोग मांगा जनता से भी अपील है कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में निगम का सहयोग करें।नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की  एचएमएस की टीम ने आसपास के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक  किया और आसपास के लोगों से यहां पर कचरा ना डालने की अपील की गई

You May Have Missed

error: Content is protected !!