9 जुलाई को अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान पंचकूला से करेंगे आंदोलन की शुरुआत : (आप)
अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए हरियाणा वासियों को नुकसान पहुँचाया गया : (आप)

गुरुग्राम 7 जुलाई 2023 जिला मीडिया प्रभारी माईकल सैनी ने बताया कि आज की प्रेसवार्ता में लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर ने कहा प्रदेश में बत्ती गुल बिजली बिल फुल” यानी हरियाणा में खट्टर सरकार प्रदेश को पूरी बिजली तक नहीं दे पा रही है मगर लोगों को गलत बिजली के बिलों को जरूर थमा रही है जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत मान नो जुलाई से हरियाणा के पंचकूला में इंद्रधनुष ऑडिटोरियम से बिजली आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं !

उन्होंने कहा कि धान के सीजन में भी किसानों को 8-8 घंटे बिजली के लिए तरसाया जा रहा है जबकि पंजाब और दिल्ली में 24 घंटे बिजली फ्री मिल रही है और हरियाणा में पैसे देकर भी बिजली नहीं मिल रही है इसी व्यवस्था को बदलने के लिए ही आम आदमी पार्टी इस आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट से गृहणी, किसान, दुकानदार और उद्योगपति सभी वर्ग परेशान हैं अर्थात बिजली समस्या से दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं प्रदेश में बिजली समस्या पर खट्टर सरकार का कोई ध्यान नहीं है तथा पूर्व में हुड्डा सरकार ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था 1963 में 3 लाख 11 हजार बिजली उपभोक्ता हरियाणा में होते थे जो अब 75 लाख से ज्यादा हो गए परंतु बिजली जनरेट करने के लिए प्रदेश में कोई कार्य नहीं हुआ , सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि खुद बिजली मंत्री के गृहक्षेत्र में बिजली कई कई घँटे गुल रहती है ।

उन्होंने कहा कि नौ साल में बिजली की खपत बढ़ते बढ़ते 2 करोड़ 63 लाख यूनिट प्रतिदिन पहुंच गई है लेकिन हरियाणा सरकार लगातार मांग को पूरा करने में असमर्थ रही है , पिछले साल अप्रैल मई में 2570 मेगावाट और मई में 1786 मेगावाट बिजली हरियाणा में कम हुई थी। खट्टर सरकार ने केवल अदाणी ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए अप्रैल में 11.55 रुपये प्रति यूनिट, मई में 8.13 रुपये प्रति यूनिट और जून में 7.30 रुपये प्रति यूनिट की दर से महंगी बिजली खरीदी जबकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 2008 के समझौते के हिसाब से बिजली खरीदनी चाहिए थी मगर जब अदाणी के ऊपर चारों तरफ से संकट गहराने लगा तो सरकार ने उसको फायदा पहुंचाने के लिए ये साजिश रची गई और पूरे हरियाणा के उपभोक्ताओं पर इसका भार डाल दिया गया !

उन्होंने कहा कि सात सात घंटे तक बिजली के कट लग रहे हैं , कई महीनों से खट्टर सरकार लोगों को ट्यूबवेल कनेक्शन तक नहीं दे पा रही है , प्रदेश के अधिकांश उद्योग जनरेटर पर आधारित हो चुके है , किसानों को धान की बुआई के सीजन में 9 से 10 घंटे तक पानी की जरुरत होती है मगर दो से तीन घंटे भी किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही जिसकारण फसल प्रभावित हो रही है जब्कि बगल के राज्य पंजाब की सरकार किसानों को 10 से 12 घंटे बिजली दे रही है साथ ही पंजाब और दिल्ली में 87 प्रतिशत घरों के बिजली बिल जीरो आ रहा है और 24 घंटे बिजली मिल रही है उन्होंने अनेकों सवाल खड़े करते हुए इस भेदभावपूर्ण व्यवहार करने के साथ सीएम खट्टर से बिजली समस्या पर जवाब मांगा है ।

वहीँ प्रेसवार्ता में मौजूद डॉक्टर विंग प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष परिदर्शनी सिंह,लोकसभा सहसचिव मुकेश(पवन)चौधरी, जिला महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ , मीडिया प्रभारी माईकल सैनी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि प्रदेश में फैले इस बिजली संकट को दूर करने के लिए जन-जन को साथ लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले वह इस मेगा कैंपेन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे ।

error: Content is protected !!