अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च कार्य करने वालेएसजीटी यूनिवर्सिटी के अध्यापक सम्मानित गुरुग्राम, 7 जुलाई 2023 – एसजीटी यूनिवर्सिटी में आजरिसर्च अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन यूनिवर्सिटी के रिसर्चएण्ड डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रिसर्च के क्षेत्र मेंविश्व स्तरीय कार्य करने के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के अध्यापकों को सम्मानित कियागया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विशेषसचिव और आयुष्मान भारत (हरियाणा सरकार) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नारायण कौशिक और विशिष्ट अतिथि नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन के सलाहकार डॉ. जगदीश अरोड़ा थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज नारायण कौशिक, विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश अरोड़ा, दशमेश एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मनमोहन सिंह चावला, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. ओपी कालरा, सीईओअनिल कुमार व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा रिसर्च के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तरपर कार्य करने वाले एसजीटी यूनिवर्सिटी के 167 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।इनमें एसजीटी यूनिवर्सिटी के वे अध्यापक भी हैं जिनका नाम वर्ल्ड के टॉप 2 परसेंटग्लोबल साइंटिस्ट की सूची में शामिल है। उल्लेखनीय है कि एसजीटी यूनिवर्सिटी केडॉ. मोहम्मद सामी व डॉ. कमलेश का नाम वर्ल्ड के टॉप 2 परसेंट ग्लोबल साइंटिस्ट कीसूची में है। इन दोनों को यूनिवर्सिटी द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।इसके अलावा एसजीटी यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ डेंटलसाइंसेज, एलाइडहेल्थ साइंसेज, एग्रीकल्चरल साइंसेज, बिहेवियरल साइंसेज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, इंडियन मेडिकल सिस्टम, लॉ, मेडिकल हेल्थ साइंसेस, नर्सिंग, साइंसेस, फिजियोथैरेपी, एसजीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 167 अध्यापकों व वैज्ञानिकों को एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों, रिसर्च स्कॉलर तथा वैज्ञानिकों को संबोधितकरते हुए मुख्य अतिथि राजनारायण कौशिक ने कहा कि रिसर्च से समाज को नई दिशा मिलतीहै। उन्होंने रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के प्रयासों कीसराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ जगदीश अरोड़ा ने विश्व-स्तरीय रिसर्च कार्य करने केलिए एसजीटी यूनिवर्सिटी के सम्मानित अध्यापकों को बधाई दी। Post navigation मॉनसून का लाभ उठाते हुए हर व्यक्ति पांच पेड़ जरूर लगाए: नवीन गोयल शनिवार व रविवार को अपने क्षेत्र में करवाएं प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार