– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप गुरूग्राम, 7 जुलाई। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार किया जाएगा। इसके तहत शनिवार व रविवार को लगाए जाने वाले कैंपों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तैयार शेड्यूल के अनुसार शनिवार, 8 जुलाई को मेघदूत अपार्टमैंट सैक्टर-10ए, तक्षशिला हाईट्स सोसायटी सैक्टर-37, एंबरैल्ड बे सोसायटी सैक्टर-104, शीतला ग्लोबल स्कूल सैक्टर-7, रहेजा अर्थवा सोसायटी सैक्टर-109, पारस ड्यूज सैक्टर-106, पीवीआरए कार्यालय पालम विहार, ई-2071 पालम विहार, आरडब्ल्यूए कार्यालय साऊथ सिटी-1, आरडब्ल्यूए कार्यालय वैलीव्यू एस्टेट ग्वालपहाड़ी, निवर्तमान पार्षद कार्यालय 241 सैक्टर-55, मालिबु टाऊन, उप्पल साऊथएंड सैक्टर-49 तथा रेलविहार सैक्टर-47 में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार, रविवार, 9 जुलाई को मकान नंबर 426 सैक्टर-10, अपेक्स होम्स-2 सैक्टर-37सी, मकान नंबर-843/23 हीरानगर, निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय फिरोजगांधी कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र रेलविहार सैक्टर-15 पार्ट-2, विंडचैंट्स सोसायटी सैक्टर-112, दा क्लब इंटरनेशनल सिटी सैक्टर-109, निवर्तमान डिप्टी मेयर कार्यालय डीएलएफ फेज-4, निवर्तमान पार्षद कार्यालय सुशांत लोक-1, हिबिसकस अपार्टमैंट सैक्टर-50, मालिबु टाऊन तथा यूनिवल्र्ड गार्डन-2 सैक्टर-47 में विशेष कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार का कार्य किया जाएगा। Post navigation वर्ल्ड के टॉप 2 परसेंट ग्लोबल साइंटिस्ट की सूची में एसजीटी यूनिवर्सिटी के अध्यापक भी मिशन 2024 के तहत बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करें जेजेपी कार्यकर्ता – डॉ अजय सिंह चौटाला