सरकार की योजना ‘हरियाणा उदय’ के तहत लॉर्ड कृष्णा स्कूल जमालपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता को आकर्षण का केंद्र बनाकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा वहां उपस्थित लोगों को साईबर अपराधों, महिला/बच्चों विरुद्ध अपराधों, नशा मुक्ति इत्यादि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर किया जागरूक।

गुरुग्राम : 05 जून 2023 – श्रीमती कला रामचन्द्रन IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की योजना ‘हरियाणा उदय’ के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा गुरुग्राम में विभिन्न प्रकार के खेल जिनमें कुश्ती, वॉलीबॉल, पुशअप्स, रस्साकशी इत्यादि खेल प्रतियोगिताएं (पुरुष/महिलाएं) आयोजित की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आयोजित की जाने वाली ये खेल प्रतियोगिताएँ लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है और भारी संख्या में प्रतिभागी/लोग/दर्शक इन प्रतियोगिताओं का हिस्सा बन रहे है। इसी दौरान गुरुग्राम पुलिस खेल प्रतियोगिताओ में शामिल सभी प्रतिभागियों/दर्शकों/लोगों का ध्यान विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे: साईबर अपराध, महिला/बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, नशा मुक्ति व नशे के कारण होने वाले अपराध सहित अन्य अपराधों/अपराधियों के प्रकार, अपराधों/अपराधियों से बचाव, अपराधों से पीड़ित लोगों को न्याय व उनकी सहायता इत्यादि की तरफ कराते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी आज दिनांक 05.07.2023 को जमालपुर में स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल के सौजन्य से आयोजित की गई वॉलीबॉल व रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिताओं में श्रीमती कला रामचन्द्रन IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। श्री मनबीर सिंह IPS, पुलिस आयुक्त मानेसर, गुरुग्राम के नेतृत्व में आयोजित इस वॉलीबॉल व रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में वालीबॉल की कुल 13 टीमों ने भाग लिया और इन टीमों में से अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बाबा मोहनराम क्लब मानेसर व ब्रदर्स क्लब ताजनगर की टीमों ने फाईनल में प्रवेश किया।

फाईनल में स्थान बनाने वाली दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में 03 राउंड खेले गए, जिनमें से पहले राउंड में ब्रदर्स क्लब ताजनगर की टीम ने 25-20 से बढ़त हासिल की वही दूसरे राउंड में बाबा मोहनराम क्लब मानेसर की टीम ने 25-22 से बढ़त दर्ज की तथा इस मुकाबले में फाईनल व तीसरे राउंड में बाबा मोहनराम क्लब मानेसर की टीम ने अपनी प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स क्लब ताजनगर की टीम को 25-13 से हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की। इसी दौरान हरियाणा पुलिस व गाँव जमालपुर की टीमों के बीच हुई रस्साकस्सी प्रतियोगिता में हरियाणा पुलिस की टीम ने जीत हासिल की। वालीबॉल में प्रथम व दूसरे स्थान तथा रस्साकस्सी में प्रथम स्थान पर रह टीमों को उचित ईनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस खेल प्रतियोगिता के दौरान पुलिस आयुक्त महोदया द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री जयमल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती गिंदौड़ी देवी निवासी गाँव सिधरावली, गुरुग्राम तथा स्वर्गीय सेनानी श्री मोलहड़ की धर्मपत्नी श्रीमती फूलकौर निवासी गांव भुड़का दिनोकरी, गुरुग्राम को भी सम्मानित किया गया।

इसी दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस खेल प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खिलाड़ियों/प्रतिभागियों/दर्शकों व लोगों को विभिन्न माध्यमों जिनमें रागनी, स्पीच, नाटक इत्यादि प्रकार से विभिन्न अपराधों जैसे: साईबर अपराध, महिला/बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध, नशा मुक्ति व नशे के कारण होने वाले अपराध सहित अन्य अपराधों/अपराधियों के प्रकार, अपराधों/अपराधियों से बचाव, अपराधों से पीड़ित लोगों को न्याय व उनकी सहायता इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस प्रतियोगिता में पुलिस आयुक्त, सभी DCsP, ACsP सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लोगों को विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से आयोजित की जाने वाली इन खेल प्रतियोगिताओं में समेशिंग वॉलीबाल व कुश्ती के मुकाबले जारी रहेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!