गुरुग्राम: 05 जुलाई 2023 – श्रीमान पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा प्रत्येक महिने के पहले बुधवार को पुलिस द्वारा साईबर अपराध जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करने के आदेशों की पालना करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.08.2022 को निम्नलिखित स्थानों पर साईबर अपराध जागरुता अभियान के तहत प्रोग्राम आयोजित किए गएः- पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ऋषि पब्लिक स्कूल सैक्टर-3, गुरुग्राम में बच्चों व स्टाफ को तथा सैक्टर-74A में स्थित सिविल मंत्रा कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों/स्टॉफ व महिलाओं को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर जागरुक किया गया। पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा सैक्टर-63 में पब्लिक प्लेस पर लोगों को व सरकारी स्कूल कादरपुर में पढने वाले बच्चों व स्कूल स्टॉफ को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर जागरुक किया गया। पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा प्लॉट नंबर-16 फैशन असेसोन्स कम्पनी IMT मानेसर, गुरुग्राम के कर्मचारियों/स्टॉफ को व लेबर चौक IMT पर लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर जागरुक किया गया। पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा स्टीन क्रेडिट केन कम्पनी उद्योग विहार, गुरुग्राम के कर्मचारियों व स्टाफ को विभिन्न साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के बारे में विस्तारपूर्वक बताकर जागरुक किया गया। इन आयोजनों में पुलिस टीम द्वारा लोगों जिनमें महिला, स्टूडेंट्स व स्टॉफ कर्मचारियों को साईबर अपराधों जैसे:- Fake ID, Fake Links, Fake E-mails, Fake Job Proposal/Offers, Attractive offers, Fake Calls/Messages सहित विभिन्न प्रकार से बैंक Debit/Credit कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर, कार/दुपहिया वाहन व अन्य सामान ऑनलाइन बेचने/खरीदने के नाम पर, पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर, लोन देने ले नाम पर, मॉर्फ की गई न्यूड वीडियो/फोटो वायरल करने की धमकी देने के नाम पर इत्यादि प्रकार से ठगी करने के सम्बंध में कविस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इन अपराधों से स्वयं से दूर रखने व अपराध होने पर उनसे बचाव के बारे में पूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। इनके अतिरिक्त इस आयोजन में महिला विरुद्ध अपराधों, पोक्सो एक्ट, IT Act व Child Marriage Act. के संबंध में जानकारी देकर भी जागरूक किया गया। पुलिस टीमों द्वारा इस दौरान अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध/अपराधी की जानकारी होने पर तुंरत उसकी सूचना पुलिस को किसी भी माध्यम से दें, पुलिस आपकी सेवा में 24X7 तत्पर है। पुलिस टीम द्वारा पुलिस सहायता के लिए dial 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताकर भी जागरूक किया गया। Post navigation सरकार की योजना ‘हरियाणा उदय’ के तहत लॉर्ड कृष्णा स्कूल जमालपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तीन मन्जीला ईमारत से नीचे फैंककर 26 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार