कहा नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, सोच बदलनी होगा मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलने पर कांग्रेसी नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया गुड़गांव 3 जुलाई – भाजपा की सरकार जब आई तो लोगों को लगा कि देश बदलने वाला है लेकिन यह सरकार तो 9 सालों तक सिर्फ नाम बदलती रह गई, आज मेट्रो स्टेशन हुडा सिटी सेंटर का नाम बदल कर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने तीखी प्रतिक्रिया दी, पंकज डावर ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में हुडा डिपार्टमेंट का नाम बदलकर एचएसवीपी रखा गया और उसके बाद अब हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर रखा गया है यह सब करके भाजपा की सरकार आखिर जनता को कौन सी सहूलियत प्रदान कर रही हैं, क्या मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने से किराया कम हो जाएगा, या फिर कोई और सहूलियत मिलेगी, यह तो सिर्फ लोगों में भ्रम पैदा करने वाली बात है, भाजपा वाले अगर सही में कुछ बदलना चाहते हैं तो अपनी सोच बदलें जिससे हमारे देश और हमारे प्रदेश की तरक्की हो, पंकज डावर ने कहा कि दरअसल जहां-जहां भाजपा वालों को हुडा नाम दिखता है वहां वहां भाजपा वालों को हुडा की जगह हुड्डा नजर आता है दरअसल अब भाजपा वालों के सपने में भी हुड्डा आने लगे हैं भाजपा वालों के बीच हुडा का यह डर साफ तौर पर बता रहा है आने वाली सरकार हुड्डा की होगी, पंकज डावर ने कहा कि सरकार के पास बहुत से ऐसे गांव और क्षेत्रों के नाम बदलने के आवेदन दिए गए हैं वे आवेदन जो आम लोगों के लिए जरूरी है वह भाजपा को नहीं दिखाई देते,भाजपा तो चर्चा में रहने के लिए और लोगों में असमंजस पैदा करने के लिए इस तरह का कार्य करती है लेकिन अब भाजपा वाले कुछ भी कर ले प्रदेश की जनता ने अब जो ठान लिया है वह करके ही दम लेंगे, Post navigation हरियाणा में G20 सम्मलेन का हुआ शुभारंभ, मशहूर कलाकार मोंटी शर्मा ने किया मेहमानों का स्वागत कामधेनु गोशाला में धूमधाम से मनाया गया गोमाता का जन्मदिन