बिजली टावर से प्रभावित किसानों ने रामबास में धरना देकर जताया रोष, नारेबाजी कर समान मुआवजे की मांग की

बाढडा जयवीर सिंह फौगाट,

30 जून, हाईटेंशन बिजली टावर की समान मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर गांव बडराई में धरना दे रहे किसान शुक्रवार को गांव रामबास पहुंचे जहां उन्होंने रामबास के बिजली टावर से प्रभावित किसानों के साथ सरकार व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना देकर रोष जताया। धरनास्थल पर प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को प्रताड़ित करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दे रही।उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और किसानों को जमीन विहीन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।

ज्ञात रहे कि हाईटेंशन बिजली टावर से चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के काफी गांवों के किसान प्रभावित हैं और वे समान मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार बडराई में धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को 48 वें दिन किसान रामबास के उन खेतों में एकत्रित हुए जहां बिजली टावर लगाए जा रहे हैं। विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में एकत्रित किसानों ने वहां कंपनी व सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाएगी वे अलग-अलग गांवों में प्रभावित किसानों के साथ धरना देकर रोष जताते रहेंगे। इस अवसर पर भुपेंद्र, राजकुमार, कपूर, अजीत, नवीन, जयसिंह, भगवती प्रसाद, आशीष, विरेंद्र बडराई, योगेंद्र सिंह, भूपेंद्र आदि मौजूद थे।