गुरुग्राम, 30 जून। आज दिनाक 30.06.2023 को नो एंट्री में व्हीकल्स की परमिशन शुरुआत के संबंध में जीएमडीए अधिकारीयो/कर्मचारीयो वा पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम की मीटिंग हुई। जिसमें श्री विरेन्द्र विज भा0पु0से0 पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम, श्री प्रियांशु दीवान ह0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय गुरुग्राम, कर्नल आर0डी0 सिंगला जीएमडीए मोबिलिटी, डॉ. सुल्तान हैड जीआइएस जीएमडीए व इंजीनियरिंग विभाग के नवीन यादव जियोस्पाटियल ऑफिसर जीआइएस जीएमडीए मीटिंग में शामिल हुए व व्हीकल्स की नो एंट्री में परमिशन को आनलाइन आवेदन स्वीकार  करने के संबंध पर चर्चा हुई।

आवेदक अपने व्हीकल की परमिशन के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई करेंगे।  https://onemapdepts.gmda.gov.in/vmp

अभी तक कुल 308 रजिस्ट्रेशन हुए है और 195 एप्लीकेशन सब्मिट हुई है। जिसमे 111एप्लीकेशन की अप्रूवल स्वयं पुलिस उपायुक्त यातायत द्वारा दी गए है। 74 एप्लीकेशन पर ऑब्जेक्शन लगाया गया व 10 प्रोसेस में है।

यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई दिक्कत आती है तो टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा तब तक एसीपी ट्रैफिक हैडक्वाटर, गुरुग्राम में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

भविष्य में किसी भी तरह के लिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

error: Content is protected !!