चंडीगढ़, 30 जून – हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य परिवहन (मुख्यालय), चण्डीगढ़ के सहायक प्रतीक को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो द्वारा सरकार के आदेश पर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम निरन्तर चलाई जा रही है। इसी के चलते राज्य परिवहन (मुख्यालय), चण्डीगढ़ के सहायक प्रतीक को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरूद्घ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन अम्बाला में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी ब्यूरो को देना चाहता है तो वह टोल फ्री नम्बर 18001802022 तथा 1064 पर सम्पर्क कर सकता है। Post navigation भाजपा की सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलिया करने का दावा खरा नही उतरा : विद्रोही राज्य में खनन की नियमित निगरानी के लिए सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करने का निर्णय : मुख्य सचिव संजीव कौशल