भाजपा की सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलिया करने का दावा खरा नही उतरा : विद्रोही

भाजपा की रैलियां दो-तीन लोकसभा क्षेत्रों में साधारण सभाएं व 7-8 क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं में बदली : विद्रोही
हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा जितने पन्ना प्रमुखों व बूथ कमेटी वर्कर का दावा ठोकती है, भाजपा के कार्यक्रमों में कहीं भी कथित पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटियों की संख्या के आधे लोग भी इन सभाओं में नजर नही आये : विद्रोही
सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करने व पूरेे प्रदेश में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाने के दावे हवा-हवाई जुमले साबित हुए। विद्रोही

30 जून 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में दावा किया कि मोदी सरकार की 9 साल की कथित उपलब्धियों का बखान करने हरियाणा भाजपा के 30 मई से 30 जून तक सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करने व पूरेे प्रदेश में व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाने के दावे हवा-हवाई जुमले साबित हुए। विद्रोही ने कहा कि भाजपा की सभी दस लोकसभा क्षेत्रों में रैलिया करने का दावा खरा नही उतरा। भाजपा की रैलियां जनता की उपेक्षा के कारण दो-तीन लोकसभा क्षेत्रों में साधारण सभाएं व 7-8 लोकसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं में बदली। भाजपा की कथित रैलियों के प्रति हरियाणा के आमजनों ने तो उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इन कथित रैलियों को गंभीरता से नही लिया। हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा जितने पन्ना प्रमुखों व बूथ कमेटी वर्कर का दावा ठोकती है, भाजपा के कार्यक्रमों में कहीं भी कथित पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटियों की संख्या के आधे लोग भी इन सभाओं में नजर नही आये। 

विद्रोही ने कहा कि जब भाजपा के कथित पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटियों के सदस्य भी घोषित संख्या के अनुसार रैलियों में हाजरी आधी थी तो सहज अनुमान लगा ले कि हरियाणा में भाजपा की राजनीतिक स्थिति कितनी कमजोर है। वहीं भाजपा ने दावा ठोका था कि 30 मई से 30 जून तक पार्टी नेता बूथ-बूथ स्तर जाकर मोदी सरकार की नो वर्षो की उपलब्धियां आमजनों को बतायेंगे। पूरे हरियाणा में भाजपा नेता बूथ स्तर तक तो कार्यक्रम करते नही दिखे। केवल भाजपा कार्यालयों व रेस्ट हाऊस के बंद कमरो में चंद भाजपा कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की 9 साल की कथित उपलब्धियां बताकर कागजों व मीडिया बयानों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर अपने मुंह मियां मिठ्ठू अवश्य बने। विद्रोही ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल और हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार के साढ़े 8 साल इतने जनविरोधी रहे है कि हरियाणा में हर वर्ग भाजपा से असंतुष्ट है। किसान, मजदूर, आमजन, कर्मचारी, दुकानदार, व्यापारी, छात्र, युवा, महिलाएं सभी भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की भाजपा खट्टर सरकार की कारगुजारियों से असंतुष्ट है। पूरे हरियाणा में चाहे ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, आमजन अंदर-अंदर सुलग रहा है और वोट की चोट से लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा को करारा सबक सिखाकर वोट की ताकत से कांग्रेस को लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से हरियाणा में जिताने का मन बन चुका है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!