महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज़ उठाने वालों को प्रताड़ित कर रही है सरकार- चौधरी संतोख सिंह
महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान 28 मई को हुआ था केस दर्ज
महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज़ उठाने पर दर्ज किया झूठा मुक़दमा

गुरुग्राम, 27 जून,2023 – महिला पहलवानों के आंदोलन के दौरान 28 मई को गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर किसान नेता चौधरी संतोख सिंह सहित 21 अन्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके केस रजिस्टर्ड कर दिया था। एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने सभी 22 व्यक्तियों को नोटिस भेजा था।आज 20 व्यक्तियों की एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश होकर ज़मानत हुई।दो व्यक्ति व्यक्तिगत कारणों से आज कोर्ट में पेश न हो पाए।

ज़मानत होने के बाद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि अपराधी सरे आम घूम रहे हैं और महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज़ उठाने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है।सरकार सत्ता का दुरुपयोग करके महिला यौन शोषण आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह को बचाने का प्रयास कर रही है।

28 मई को महिला खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली जा रहे किसान नेताओं,खाप नेताओं एवं महिला नेताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था।गुरुग्राम में भी किसान नेता चौधरी संतोख सिंह के घर के बाहर रात को ही पुलिस लगा दी गई थी और जब चौधरी संतोख सिंह अपने सैकड़ों साथियों के साथ हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पहुँचे तो वहाँ पर पहले से ही मौजूद सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने सभी को गिरफ़्तार कर लिया था।उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला पहलवानों के समर्थन में आवाज़ उठाने पर सभी पर झूठा मुक़दमा दर्ज किया है।उन्होंने कहा कि हम झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं और जनता की आवाज़ समाज हित में उठाते रहेंगे।

जिन व्यक्तियों की आज ज़मानत हुई उसमें संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह,झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकरान, ट्रेड यूनियन काउंसिल के संयोजक अनिल पवार, हरियाणा जनवादी महिला समिति महासचिव उषा सरोहा, छोटूराम कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के पेटरन धर्मबीर कटारिया,गुड़गाँव 18 गाँव के अध्यक्ष जगपाल सिंह कटारिया,नाडा खाप के प्रधान पहलवान सतबीर सिंह, पूर्व पार्षद जसबीर ठाकरान,रामवती, भारती देवी,अनिल दहिया,अनूप सिंह एडवोकेट,चंदू पथरेडी,नवीन,रविंदर नूरपुर,महाबीर ठाकरान,मनफूल ठकरान,दया चंद ठाकरान,जगदीश ठाकरान तथा आकाशदीप शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान अभय सिंह दायमा,वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मबीर चौधरी,एडवोकेट परिक्षित महलावत, एडवोकेट सतीश कुमार,एडवोकेट अभिषेक चौधरी,मेजर एस एल प्रजापति,राजेन्द्र सिंह सरोहा तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!