गुरुग्राम: 26 जून 2023 – आज दिनांक 26 जून 2023 को विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के दिशा-निर्देशन/आदेशानुसार साइबर हब गुरुग्राम मे नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगो को “नशा मुक्त भारत” जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया। लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों में लोगों को आमंत्रित करके विशेष तौर पर युवाओं को नशा मुक्ति सम्बन्धित विडियो क्लिप के माध्यम से तथा व नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। इस कार्यक्रम मे इरोबिक टीम गुरुग्राम के बच्चों ने अपने कौशल को परदर्शित किया। नशा मुक्ति से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। ड्रग्स पुलिस उपायुक्त पूर्व श्री नीतीश अग्रवाल ने साइबर हब मे लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध किए जा रहे प्रयासों के बारे मे बताया। पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्रीमती कला रमाचंद्रन ने नशे के विरुद्ध लड़ने में आमजन से सहयोग की अपील की। ड्रग्स एडिक्शन सेंटर इंचार्ज ने लोगो को इस बीमारी से जूझ रहे लोगो की परेशानी को बताया तथा अपनी निजी जिंदगी मे भी नशा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बाते साँझा करी और इसे ना करने की अपील की। साइबर हब मे आयोजित इस कार्यक्रम मे पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्रीमती कला रामचंद्रन, पुलिस उपायुक्त पूर्व नीतीश अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त पश्चिम भूपेंद्र सिंह, पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, पुलिस उपायुक्त क्राइम विजय प्रताप सिंह, sdm बादशाहपुर, ड्रग कण्ट्रोलर गुरुग्राम, ड्रग्स एडिक्शन सेंटर इंचार्ज दक्ष, जिला खेल अधिकारी बालसंधू, आईटी प्रोफेशनल वेदांत व अन्य सीनियर आईटी प्रोफेशनल, सिविल डिफेन्स गुरुग्राम मोहित शर्मा, डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी, आई.एस श्री लक्षित सरिन व अन्य अधिकारी गण मौजूद थे। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से मनाया “नशा मुक्त भारत” अभियान/पखवाड़ा किसान नेता चौधरी संतोख सिंह सहित 19 अन्य व्यक्तियों की हुई ज़मानत